नरगिस फाखरी ने लॉस एंजिल्स में बिजनेसमैन टॉनी बेग से गुपचुप रचा ली शादी
क्या है खबर?
अभिनेत्री नरगिस फाखरी अपने काम से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। एक ओर जहां उदय चोपड़ा के साथ उनके अफेयर की खबरें गपशप गलियारों में रहीं, वहीं मैट अलोंजो के साथ उनके रिश्ते ने जमकर सुर्खियां बटोरीं।
पिछले कुछ समय से नरगिस का नाम बिजनेसमैन टोनी बेग से जुड़ रहा था और अब खबर है कि वह टॉनी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
रिपोर्ट
करीबियों की मौजूदगी में दुल्हन बनीं नरगिस
ईटाइम्स की रिपाेर्ट के मुताबिक, नरगिस ने लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड टॉनी बेग से शादी रचा ली है। दोनों ने पिछले हफ्ते अमेरिका के एक फाइव स्टार होटल में अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, नरगिस और टॉनी दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी उनकी शादी की तस्वीरें न खींचे। यह एक बेहद निजी समारोह था, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
हनीमून
स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रहीं नरगिस
नरगिस की शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है और ना ही उन्होंने इस पर कुछ कहा है।
उधर रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नरगिस और टॉनी शादी के बाद हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड गए हैं। दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे।
साल 2022 में उनके बीच प्यार परवान चढ़ा था।
इससे पहले नरगिस ने एक इंटरव्यू में बस इतना बताया कि उनकी जिंदगी में एक खास शख्स हैं, जिसके साथ वह बेहद खुश हैं।
परिचय
जानिए कौन हैं टोनी
बता दें कि टोनी का जन्म कश्मीर में हुआ। वह अमेरिका में रहते हैं, वहीं नरगिस का घर मुंबई और न्यूयॉर्क दोनों शहरों में हैं। नरगिस से 40 साल के टोनी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी।
लॉस एंजिल्स में टॉनी अपना बिजनेस चलाते हैं। हालांकि, उनके बिजनेस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
नरगिस और टोनी अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते रहते हैं। साथ वक्त बिताते हुए उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
अफेयर
उदय के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहीं नरगिस
नरगिस ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं।
उन्होंने कहा था, "उदय और मैंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। भारत में मिले सभी लोगों में से वह सबसे खूबसूरत इंसान था। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि लोग मुझे इस रिश्ते को लेकर चुप रहने की सलाह देते थे।"
उदय से ब्रेकअप होने के बाद नरगिस भारत छोड़ अमेरिका चली गई थीं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में काम कर चुकीं नरगिस
काम के मोर्चे पर बात करें तो मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के बाद नरगिस ने 2011 में निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म के बाद नरगिस फिल्म 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो', 'अजहर', 'हाउसफुल 3' और 'अमावस' जैसी फिल्मों में नजर आईं। नरगिस, संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'टोरबाज' में दिखाई दी थीं।
उनकी आखिरी फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोला' थी, जो साल 2023 में आई थी।