कपिल के शो में छलका अर्चना पूरन सिंह का दर्द, नहीं मिल रही सिद्धू जितनी फीस
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। 'द कपिल शर्मा' टीआरपी के मामले में भी अच्छा कर रहा है। हाल ही में शो में जॉन अब्राह्म और मौनी रॉय अपनी आने वाली फिल्म 'रॉ' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी क्योंकि सिद्धू को उनसे ज़्यादा फीस मिलती थी। अर्चना ने ऐसा क्यों कहा पढ़ें खबर में।
जॉन ने कपिल शर्मा बनने की जताई इच्छा
शो में पहुंचे जॉन और मौनी के साथ कपिल की टीम ने खूब मस्ती की। शो में कपिल ने जॉन और मौनी से पूछा कि अगर उन्हें सुपर पॉवर मिल जाए तो वो लोग क्या करेंगे। सवाल के जवाब में मौनी ने हॉलीवुड अभिनेता बनने की बात कही। वहीं, जॉन ने कहा कि वह कपिल शर्मा बनना चाहेंगे क्योंकि उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर जबर्दस्त है और इसके लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं।
अर्चना को सिद्धू से मिलती है कम फीस
इसी सवाल के जवाब में अर्चना ने सभी को चौंका दिया। अर्चना ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी, क्योंकि सिद्धू को उनसे ज़्यादा फीस मिलती थी और सिद्धू बनने पर उन्हें कम से कम फीस तो ज्यादा मिलेगी।
कपिल के शो में मौनी और जॉन
अर्चना ने सिद्धू को किया है रिप्लेस
बता दें कि शो में अर्चना ने सिद्धू को रिप्लेस किया है। पुलवामा टेरर अटैक के बाद सिद्धू ने एक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया में उनका ख़ूब विरोध किया गया था। यूज़र्स ने सिद्धू को निकालने की मांग की थी। ऐसा ना करने पर शो के बायकॉट की धमकी भी दी थी। हालांकि, बाद में शो से सिद्धू ने छुट्टी ले ली थी और मामला शांत हो गया।
सिद्धू ने क्या कहा था?
पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए बर्बर आत्मघाती हमले के बाद सिद्धू ने इस घटना की निंदा की थी और इसे एक कायरतापूर्ण घटना बताया था। इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा था कि कुछ लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को इल्ज़ाम देना सही नहीं है। साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा था कि किसी भी मसले का हल भारत और पाकिस्तान की बातचीत से ही निकल सकता है।
चुनाव बाद शो में लौट सकते हैं सिद्धू
वहीं, शो में सिद्धू के आम चुनावों के बाद लौट आने की भी चर्चा तेज है। एक अवॉर्ड शो के दौरान कपिल से सिद्धू की वापसी को लेकर पूछा गया था। जवाब में कपिल ने कहा था कि सिद्धू चुनाव में व्यस्त हैं। चुनाव तक तो उनके शो में वापसी होने की कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद से सिद्धू के चुनाव बाद में शो में लौटनी के कयास लगाए जा रहे हैं।