क्यों कपिल शर्मा के मजाक का बुरा नहीं मानतीं अर्चना पूरन सिंह? कही ये बात
अर्चना पूरन सिंह अपने खुशनुमा अंदाज के लिए पसंद की जाती हैं। वह 'द कपिल शर्मा शो' में कई सालों से मेहमान की कुर्सी पर बनी हुई हैं। कपिल शो पर आने वाले मेहमानों के साथ अक्सर अर्चना की टांग खींचते हैं। वह उन्हें 'मर्द' जैसे दिखने पर अक्सर उनका मजाक उड़ाते हैं। अब एक बातचीत में अर्चना ने कपिल के इन मजाक का बचाव किया है। उनका कहना है कि कपिल ऐसा उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए नहीं करते।
अर्चना ने ट्रोलर को दिया था करारा जवाब
अर्चना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके रील्स काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। अर्चना की एक तस्वीर पर एक ट्रोलर ने लिखा, 'औरत कम, मर्द ज्यादा लग रही हो। कपिल सही कहता है, बहुत टाइम लगेगा आपको रूप परिवर्तन करने में।' इस पर अर्चना ने जवाब दिया, 'कितनी घटिया सोच है तुम्हारी इतनी कम उम्र में।'
अर्चना को क्यों आया था गुस्सा?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अर्चना ने बताया कि उन्हें किस बात पर गुस्सा आ गया था। उन्होंने कहा, "एक महिला होकर जब आप दूसरी महिला की इज्जत नहीं करेंगी। उनकी बनावट, वजन, लंबाई पर उनको नीचा दिखाएंगी, तो पुरुष आपकी इज्जत कैसे करेंगे?" उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बात पर उन्हें प्रतिक्रिया देनी पड़ी, नहीं तो इन ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वह खुद ऐसे लोगों को जवाब देने से बचती हैं।
कपिल शर्मा के मजाक का किया बचाव
अपने शो में कपिल शर्मा अक्सर उनके मर्दों जैसे व्यक्तित्व का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। इस पर अर्चना ने कपिल का बचाव किया। उन्होंने कहा, "कॉमेडी फालतू की बातों के लिए ही होती है। हास्य के लिए कुछ चीजों को नजरअंदाज करना पड़ता है। यह किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं है। यह तो खुली बात है कि यह एक कॉमेडी शो है और यहां होने वाली बातों को गंभीरता से नहीं लेना है।"
सामाजिक संदेश देने के लिए नहीं है कॉमेडी शो
उन्होंने मनोरंजन जगत में हास्य पर बात करते हुए कपिल की तारीफ की। उन्होंने कहा, "कपिल की टोन से भी उनका मजाक हल्का लगने लगता है। जब कपिल बोलते हैं, तो वह मजाक, प्यार और शरारत से भरपूर होता है। वो जानता है कि वो पंगा ले रहा है, वो सॉरी भी बोलता है, जब मैं कहती हूं कि मैं आकर मारूंगी। आप किसी कॉमेडी शो को ऐसे मत देखिए कि वह कोई सामाजिक संदेश देगा।"