
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, इस फिल्म में आएंगी नजर
क्या है खबर?
इस समय बॉलीवुड में कई लोगों के डेब्यू के खबरें हैं।
इसमें अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी का नाम लगातार सुर्खियों में हैं।
पहले खबरें थीं कि जॉर्जिया, सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 3' में नज़र आने वाली हैं। इन खबरों को जॉर्जिया ने खुद नकार दिया था।
अब जॉर्जिया के डेब्यू को लेकर खबरें सामने आईं हैं। कहा जा रहा है कि जॉर्जिया, श्रेयस तलपड़े के अपोजिट दिखाईं देंगी।
रिपोर्ट्स
'वेलकम टू बजरंगपुर' से डेब्यू करेंगी जॉर्जिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्जिया, 'वेलकम टू बजरंगपुर' से बी-टॉउन में डेब्यू करेंगी। इसमें उनके अपोजिट श्रेयस दिखाई देंगे।
कहा जा रहा है कि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही कर दी जाएगी।
इसमें जॉर्जिया, श्रेयस के अलावा संजय मिश्रा और शरत सक्सेना भी दिखाई देंगे।
इसमें फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया भी दिलचस्प रोल में दिखाई देंगे।
तिग्मांशु की बात करें तो वह 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर', 'जीरो' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी!
कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसमें जॉर्जिया विदेशी नागरिक के रूप में गांव पहुुंचेंगी।
वहीं, इसके नाम से लग रहा यह साल 2008 में आई श्रेयस की 'वेलकम टू सज्जनपुर' की फ्रेंचाइजी फिल्म होगी।
इसमें श्रेयस के अपोजिट अमृता राव दिखीं थीं। इसे श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था।
वहीं, 'वेलकम टू बजरंगपुर' में श्रेयस और जॉर्जिया की केमिस्ट्री देखना काफी दिलचस्प होगी।
परिचय
कौन हैं जॉर्जिया?
जॉर्जिया, इटालियन मॉडल, अभिनेत्री और एक डांसर हैं।
खबरों के मुताबिक, इस समय वह अरबाज को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता रहता है।
अरबाज को डेट करने के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जॉर्जिया की अरबाज के परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिग है।
वह 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में गेस्ट अपीरियंस में नजर आ चुकी हैं।