अरबाज खान ने की मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते पर बात, बोले- बेटे के लिए हैं साथ
क्या है खबर?
अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं।
यूं तो अरबाज और मलाइका अरोड़ा दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों का रिश्ता बेहद खास है।
दोनों अक्सर अपने बेटे अरहान के साथ नजर आते हैं और साथ में उसका पालन-पोषण कर रहे हैं।
हाल ही में अरबाज ने पूर्व पत्नी मलाइका और दिग्गज अभिनेत्री हेलन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।
बयान
हेलन के बेहद करीब हैं अभिनेता
ईटाइम्स के साथ बातचीत में अरबाज ने बताया कि पिता सलीम खान का हेलन को उनके परिवार की जिंदगी में लाना कैसा था।
उन्होंने कहा, "हम हेलन आंटी के काफी करीब हैं। हम अभी भी उन्हें हेलन आंटी कहते हैं क्योंकि यह ऐसी ही है, लेकिन जाहिर तौर पर वह हमारी मां हैं।"
उन्होंने कहा, "जब यह सब शुरू हुआ, तब हम बहुत छोटे थे। ऐसे में हमारे माता-पिता की जिंदगी में क्या कुछ हुआ, हमें ज्यादा पता नहीं चला।"
बयान
किसी के लिए नहीं था आसान- अरबाज
इसके बाद अरबाज ने कहा, "मेरे पिता ने हमसे केवल एक ही बात कही थी कि मुझे पता है कि तुम अपनी मां से ज्यादा किसी से प्यार नहीं कर सकते, लेकिन आप हेलन को सम्मान दें। हेलन मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं और अगर आपके मन में मेरे लिए कोई प्यार है, तो आपको यह स्वीकार करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "यह हेलन आंटी, मां या मेरे परिवार किसी के लिए भी आसान नहीं था, लेकिन सब होता चला गया।"
तलाक
मलाइका के साथ तलाक पर की बात
मलाइका से तलाक के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा, "सबसे जरूरी बात यह है कि जब दो शादीशुदा लोग अलग होते हैं, तो वे अपने व्यक्तिगत मतभेदों के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अलग क्यों हुए।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी बात नहीं कर रहा हूं। मैं आमतौर पर रिश्तों के बारे में कह रहा हूं। कपल के बीच कितने भी मतभेद हो, लेकिन उन्हें अपने बच्चों से परेशानी नहीं होती।"
बयान
हम अपने बेटे के लिए साथ आए- अरबाज
अरबाज ने कहा, "मलाइका और मैंने सभी मतभेदों को दरकिनार कर दिया है। हमने अतीत को भुला दिया है। वह आगे बढ़ गई हैं, मैं भी आगे बढ़ गया हूं। दुश्मनी या गुस्सा या ऐसा कुछ कहां है? वह चला गया।"
उन्होंने कहा, "अपने बच्चे की खातिर, आप एक साथ आ सकते हैं और ऐसा परिदृश्य बना सकते हैं, जिसकी आवश्यकता है। वह हमारा बच्चा है। हम उसे इस दुनिया में लाए हैं। उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।"
ट्रोल्स
ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क
अरबाज और मलाइका अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होते रहते हैं। इस पर अरबाज का कहना है कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा, "मैं अपने बेटे अरहान के बारे में मलाइका से ही बात करूंगा। अगर मुझे उसके करियर, पढ़ाई या किसी भी चीज के बारे में जानना है और उसका फोन नहीं लग रहा, तो मेरा दूसरा फोन मलाइका को ही जाएगा ना? लोगों को क्या मतलब है कि मैं अपनी पूर्व पत्नी से बात करता हूं।"
बयान
बेटे के लिए हमेशा रहेंगे साथ- अरबाज
अरबाज ने बताया कि अरहान जानता है कि हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन उसके लिए हमेशा मोजूद हैं।
उन्होंने कहा, "हम ये सब अरहान के लिए कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हम दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन अपने बेटे के लिए हम को-पेरेंटिंग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।"
बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मलाइका पिछले कुछ वर्षों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह ऐसे ही खुश हैं और अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अरबाज की बात करें तो वह जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ हैं।