Page Loader
अरहान का बॉलीवुड डेब्यू कराएंगे सलमान खान? पिता अरबाज खान ने बताई सच्चाई
अरहान को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे सलमान खान?

अरहान का बॉलीवुड डेब्यू कराएंगे सलमान खान? पिता अरबाज खान ने बताई सच्चाई

Mar 18, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

खानों की तीसरी पीढ़ी ने भी भारतीय सिनेमा में अपनी यात्रा शुरू कर दी है। सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री ने बीते साल फिल्म 'फर्रे' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इसके अलावा सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी निर्देशक की कुर्सी संभालने की तैयारी में हैं। अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि सलमान जल्द अपने भतीजे अरहान खान को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे। अरहान अभिनेता-निर्माता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं।

बयान

तैयारी में व्यस्त हैं अरहान- अरबाज

न्यूज 18 के साथ बातचीत में अरबाज ने इन खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। यह सभी खबरें अभी महज अफवाहें हैं। यह खबर अभी तक मेरे कानों तक नहीं पहुंची है। हां, अरहान को एक्टिंग का शौक है और इसके लिए वो तैयारी भी कर रहे हैं। अरहान अब अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह बहुत मेहनती, ईमानदार और समर्पित बच्चा है। मुझे यकीन है की वह अपने प्रयासों में सफल होगा।"

परिचय

'पटना शुक्ला' को लेकर चर्चा में हैं अरबाज

अरहान ने अमेरीका के लॉन्ग आइलैंड के एक फिल्मी स्कूल में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और फिलहाल वह हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। मौजूदा वक्त में अरबाज अपनी आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'पटना शुक्ला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा। इस फिल्म को आप 29 मार्च से देख सकते हैं।