Page Loader
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान कब करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू? पिता ने बताया
अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे अरहान खान? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arbaazkhanofficial)

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान कब करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू? पिता ने बताया

Oct 17, 2024
03:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अरहान के पैपराजी के साथ हंसी-मजाक के वीडियो वायरल होते हैं। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अरहान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब अरबाज ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि अरहान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।

बयान

जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अरहान

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने अपने बेटे अरहान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में भविष्य के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अरहान अभी भी युवा है और अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान दे रहे हैं। अरबाज ने कहा, "अरहान को अभिनय में उतरने के लिए कम से कम एक या दो साल का समय और लगेगा। मुझे यकीन है कि वह किसी और क्षेत्र में कदम रखने से पहले एक अभिनेता के रूप में उभरेगा।"

अरबाज-मलाइका

19 साल बाद अलग हो गए थे अरबाज और मलाइका 

अरबाज ने 1998 में मलाइका से शादी थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने अपनी संतान के रूप में 12 मई, 1988 को अरहान का स्वागत किया था। अरबाज से अलग होने के बाद से ही मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज 56 साल की उम्र में दूसरी बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने बीते साल 24 दिसंबर को अपनी प्रेमिका-मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था।