LOADING...
क्या अरबाज खान का असली नाम जानते हैं आप? 
अरबाज खान का असली नाम जानें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arbaazkhanofficial)

क्या अरबाज खान का असली नाम जानते हैं आप? 

Aug 04, 2025
12:58 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान 4 अगस्त को 58 साल के हो गए हैं। भले ही उनका फिल्मी करियर बतौर अभिनेता बहुत चमकदार न रहा हो, लेकिन एक निर्माता के रूप में उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। अरबाज ने 1996 में आई फिल्म 'दरार' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी अरबाज ने अपनी खास पहचान बनाई है, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानता हैं।

असली नाम

ये है अरबाज का पूरा नाम 

अरबाज खान के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम कुछ और ही है। उनका असली नाम अरबाज सलीम अब्दुल रशीद खान है। अरबाज मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई हैं। सलमान-अरबाज ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें 'दबंग' (2010), 'हैलो ब्रदर' (1999), 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) और 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर' (2004) शामिल हैं। अरबाज ने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है।

शादी

जल्द पिता बनने वाले हैं अरबाज

अरबाज की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। साल 1998 में उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान है। हालांकि, 19 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2023 में अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।