दिलजीत दोसांझ ही नहीं, फीस के मामले में ये गायक भी अभिनेताओं को देते हैं टक्कर
जाने-माने गायक दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके गानों को देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि दिलजीत की आवाज सुनने के लिए उनके प्रशंसक मोटी रकम चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आइए इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के सबसे महंगे गायकों से मिलवाते हैं। इनकी गिनती भारत के सबसे रईस गायकों में होती है।
एआर रहमान
एआर रहमान एक बेहतरीन संगीतकार होने के साथ-साथ एक शानदार गायक भी हैं। ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके रहमान एक गाने के लिए कम से कम 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं उनके 1 कॉन्सर्ट की फीस 1 करोड़ रुपये है। इसी तरह एक लाइव कॉन्सर्ट में गाने के लिए वो प्रति घंटे 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 1,728 करोड़ रुपये है।
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह को प्लेबैक सिंगिंग का किंग कहा जाता है। यही वजह है कि वह भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायकों में शुमार हैं। बेहद सादगी से जीने वाले अरिजीत 1 घंटे के लाइव कॉन्सर्ट के लिए डेढ़ करोड़ रुपये लेते हैं। वह फिल्म में एक गाना गाने के लिए करीब 20 से 25 लाख रुपये लेते हैं। बताया जाता है कि अरिजीत 414 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत ने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति जोड़ ली है। उनकी देश-विदेश में करोड़ों रुपये की संपत्ति फैली है। कभी वह गुरुद्वारे में कीर्तन गाया करते थे, लेकिन आज वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायकों में शुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये के आसपास है। वह एक परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ रुपये लेते हैं। दिल-लुमिनटी टूर के दौरान अमेरिका में अपने शो से दिलजीत ने 234 करोड़ रुपये कमाए थे।
सोनू निगम और योयो हनी सिंह
सोनू निगम की गिनती भी भारत के सबसे महंगे गायकों में होती है। वह एक शो के लिए 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनू की कुल संपत्ति करीब 400 करोड़ रुपये है। उधर हनी सिंह की संपत्ति 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। फिल्म में एक गाने के लिए वह करीब 70 लाख रुपये फीस लेते हैं। लाइव शो के लिए हनी 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।