एआर रहमान बोले- 'बॉलीवुड गैंग फैला रहा है मेरे खिलाफ अफवाहें', कंगना रनौत ने जताई प्रतिक्रिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है। कई मशहूर हस्तियों ने इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और पक्षपात को लेकर खुलकर बयान दिए हैं। अब इस लिस्ट में ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और संगीतकार एआर रहमान का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में कहा है कि बॉलीवुड का एक गैंग उनके खिलाफ अफवाहें फैला रहा है और उन्हें काम करने से रोक रहा है।
मैं कभी अच्छी फिल्मों को इंकार नहीं करता: रहमान
दरअसल हाल ही में रहमान ने नेपोटिज्म को लेकर रेडियो मिर्ची से बात की है। यहां जब रहमान से पूछा गया कि वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में कम काम क्यों करते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कभी अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते मेरे बारे में अफवाहें फैला रहा है।"
मुकेश छाबड़ा ने दी थी रहमान को जानकारी
रहमान ने यहां उनके साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, "जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने तैयार करके दे दिए।" रहमान ने आगे कहा, "मुकेश ने मुझे बताया 'सर कितने ही लोगों ने मुझे कहा था कि एआर रहमान के पास मत जाओ और इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ कहानियां भी सुनाई।' मैंने उनकी बातें सुनी और एहसास हुआ कि मुझे काम क्यों नहीं मिलता।"
एक ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है: रहमान
रहमान ने कहा, "मुकेश छाबड़ा की बातों से मैं समझ गया कि अच्छी फिल्में किस कारण मेरे पास नहीं आती। मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है बिना यह सोचे कि वो मेरा कितना नुकसान कर रहे हैं।"
मेरे पास आने के लिए सभी का स्वागत है: रहमान
रहमान का कहना है, "लोग चाहते हैं कि मैं उनके साथ काम करूं, लेकिन यहां वह लोग भी हैं जो चाहते हैं कि मुझे काम न मिले। हालांकि, मैं सिर्फ भाग्य पर विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि जो कुछ भी आपको मिलता है वह भगवान की वजह से ही मिलता है।" रहमान ने आगे कहा, "मैं वही फिल्में कर रहा हूं जो मेरे पास आती हैं। लेकिन मेरे पास आने के लिए आप सभी का स्वागत है।"
कंगना रनौत ने दी रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया
रहमान का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे लेकर अब कंगना रनौत टीम ने भी एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'इस इंडस्ट्री में हर किसी ने प्रताड़ना और बुलिंग का अनुभव किया है। खासतौर पर अगर इंसान आत्मनिर्भर हो और अपने सिद्धांतों पर चलने पर ही विश्वास रखता हो, तब तो ऐसा और ज्यादा होता है।' सुशांत के निधन के बाद कंगना लगातार इंडस्ट्री की गुटबाजी पर बयान दे रही हैं।
देखिए कंगना का ट्वीट
सपोर्ट में उतरे सोशल मीडिया यूजर्स
इस बयान के बाद अब कई सोशल मीडिया यूजर्स भी रहमान के सपोर्ट में उतर आए हैं। कई लोगों का कहना है कि अगर एक लैजेंड्री सिंगर के साथ इस तरह का बर्ताव हो सकता है तो किसी आउटसाइडर्स के क्या ही होता होगा।
सुशांत की आखिरी फिल्म में दिया म्यूजिक
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है और इसकी खूब तारीफें भी हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्मकार मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 24 जुलाई को रिलीज किया गया था। फिल्म में संजना संघी और सैफ अली खान जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए।