ईशान खट्टर की वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' के लिए संगीत देंगे एआर रहमान
फिल्म की कहानी के साथ-साथ उसका संगीत दर्शकों को खूब पसंद आता है। कई फिल्मों को उसके संगीत की वजह से दर्शक जेहन में रखते हैं। जब बात संगीत की होती है, तब उस्ताद एआर रहमान का नाम बड़े अदब से लिया जाता है। अब खबर है कि ईशान खट्टर की वॉर ड्रामा फिल्म 'पिप्पा' के लिए एआर रहमान संगीत देंगे। इसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की रुचि बढ़ गई है।
ये कलाकार होंगे फिल्म का हिस्सा
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुली मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन करेंगे, जबकि इसे रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित करेंगे। रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और मेनन ने फिल्म की पटकथा लिखी है। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस फिल्म में एआर रहमान के संगीत देने की खबर के बाद फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर लिखी गई किताब पर आधारित होगी कहानी
फिल्म 'पिप्पा' में युद्ध पर आधारित कहानी को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की पुस्तक 'द बर्निंग चैफिस' पर आधारित है। 45वीं घुड़सवार दस्ते में शामिल ब्रिगेडियर मेहता ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। बांग्लादेश को स्वतंत्र करने के लिए लड़ी गई इस लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि दिलचस्प कहानी को देख कर ही रहमान ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है।
'पिप्पा' की कहानी मानवीय भावना से जुड़ी है- रहमान
एआर रहमान ने कहा कि फिल्म 'पिप्पा' की कहानी मानवीय भावना से जुड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने फिल्म में म्यूजिक देने में दिलचस्पी दिखाई। इसकी कहानी हर एक परिवार से संबंधित है। उन्होंने आगे कहा, "मैं राजा कृष्ण मेनन, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।" RSVP मूवीज ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 'पिप्पा' में एआर एहमान संगीत देंगे।
RSVP मूवीज ने ट्विटर पर जतायी खुशी
RSVP मूवीज ने ट्विटर पर लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑस्कर विजेता एआर रहमान 'पिप्पा' के लिए संगीत देंगे।' वहीं, रहमान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वे 'पिप्पा' में संगीत की यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए एआर रहमान का ट्वीट
रहमान का संगीत देशभक्ति की भावना जगाता है- रॉनी स्क्रूवाला
रहमान 'स्वदेस', 'रंग दे बसंती', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम कर चुके हैं। इन फिल्मों के संगीत को दर्शक अब भी काफी रुचि लेकर सुनते हैं। स्क्रूवाला ने कहा कि देशभक्ति की भावना को जगाने वाली संगीत के लिए रहमान जाने जाते हैं। आगे उन्होंने कहा, "टीम 'पिप्पा' में रहमान का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका संगीत इस फिल्म का एक मजबूत पक्ष होगा।"