Page Loader
एआर रहमान ने सर्जन संघ को भेजा मानहानि का नोटिस, मुआवजे में मांगे 10 करोड़ रुपये
एआर रहमान ने सर्जन संघ को भेजा मानहानि का नोटिस

एआर रहमान ने सर्जन संघ को भेजा मानहानि का नोटिस, मुआवजे में मांगे 10 करोड़ रुपये

Oct 04, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

संगीतकार एआर रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों वह चेन्नई में हुए अपने एक कार्यक्रम को लेकर विवादों में थे। यह मामला थमा नहीं कि एक नया विवाद उनसे जुड़ गया। दरअसल, भारतीय सर्जन संघ ने संगीत उस्ताद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन पर पैसे एंठने का आरोप लगाया था। अब इसके जवाब में संगीतकार ने संघ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर उससे बिना शर्त माफी की मांग की है। आइए पूरा मामला जानें।

कारण

सबसे पहले जानिए क्यों दर्ज की थी शिकायत?

सर्जन संघ ने रहमान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें 2018 में संघ के 78वें वार्षिक सम्मेलन में कार्यक्रम करना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। आरोप लगाया गया कि रहमान ने इसके लिए संघ से 29 लाख रुपये लिए थे। आरोप था कि रहमान ने एडवांस बुकिंग के तौर पर ली गई रकम भी वापस नहीं की। पिछले हफ्ते रहमान के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था।

जवाब

रहमान की वकील ने सौंपा 4 पन्नों का जवाब

हालांकि, रहमान की वकील ने अपने 4 पन्‍नों के जवाब में इन आरोपों को खारिज किया है। कोर्ट में सौंपे गए जवाब में कहा गया है कि रहमान ने संघ के साथ कभी भी कोई अनुबंध नहीं किया था, लेकिन फिर भी सस्ते प्रचार के लिए उनके सम्‍मान को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इसमें यह भी दावा किया गया कि रहमान को कभी इसके लिए एडवांस बुकिंग के तौर पर कोई भुगतान नहीं किया गया।

कारण

रहमान ने बताया क्यों लगाए गए उन पर आरोप?

रहमान ने कहा, "मुझे कभी इस तरह का कोई पैसा नहीं मिला, बल्कि ये पैसा तीसरी पार्टी 'सेंथिलवेलन एंड सेंथिलवेलन' की कंपनियों के एक समूह को दिया गया। यह पूरी तरह से जानते हुए कि संघ का मेरे साथ पैसे का कोई लेन-देन नहीं है, उन्होंने मुझे विवाद में घसीट लिया।" रहमान ने दावा किया कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने और उन्हें परेशान करने के लिए लगाए गए हैं।

मांग

रहमान की मांग- 15 दिन में 10 करोड़ रुपये दे संघ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने सर्जन संघ से इस बाबत सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है और 3 दिन के भीतर शिकायत वापस लेने की बात कही है। इसी के साथ 15 दिनों के भीतर संगीतकार को हर्जाने के तौर पर 10 करोड़ रुपये अदा करने की भी बात भी उनकी तरफ से नोटिस में लिखी गई है। अगर संघ मुआवजा देने में विफल रहता है तो संगीतकार उसके खिलाफ और कड़ी आपराधिक कार्रवाई करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रहमान ने जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'रोजा' से फिल्मों में अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। यह पहला मौका था, जब रहमान ने किसी फिल्म के गानों को संगीत दिया और करियर की शुरुआत में ही राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया।