एआर रहमान के कार्यक्रम में मची भगदड़, गुस्साए प्रशंसकों ने संगीतकार और आयोजकों को लगाई लताड़
एआर रहमान संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं। आस्कर पुरस्कार जीत चुके रहमान ने विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनके कार्यक्रमों को लेकर प्रशंसक बड़े बेताब रहते हैं। 10 सितंबर को चेन्नई में हुए उनके एक लाइव कार्यक्रम का इंतजार भी प्रशंसक बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन वहां हुई धक्का-मुक्की के कारण प्रशंसक बड़े निराश हो गए। सोशल मीडिया पर लोग कार्यक्रम के आयेजकों के साथ-साथ रहमान को भी जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
लोगों ने निकाला गुस्सा
10 सितंबर यानी रविवार को चेन्नई में रहमान का एक लाइव शो था, जिसका प्रशंसक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, जब आयोजन हुआ तो प्रंशसकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें साझा कर कार्यक्रम की खराब व्यवस्था और प्रबंधन के प्रति अपना गुस्सा निकाला। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का कहना था कि उन्हें वहां पर भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा।
पैनिक अटैक का किया सामना
कई लोगों ने भगदड़ जैसी स्थिति का अनुभव करने से लेकर कार्यक्रम में प्रवेश न कर पाने तक को लेकर आयोजकों पर आरोप लगाए हैं। कुछ ने कहा कि आवाज बहुत कम थी और जो लोग मंच से दूर थे, उन्हें बमुश्किल सुनाई दे रहा था। कई लोगों ने भीड़भाड़ के कारण पैनिक अटैक का सामना किया। कुछ ने तो रहमान के सबसे बड़े प्रशंसक होने के बावजूद उनके संगीत कार्यक्रम में कभी न शामिल होने की कसम खा ली।
टिकट होने के बावजूद नहीं मिली अंदर जाने की अनुमति
इंडस्ट्री ट्रैकर और जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया, 'एआर रहमान के कॉन्सर्ट में धक्का-मुक्की वाली स्थिति। कईयों को कॉन्सर्ट से बाहर भेज दिया गया। कई लोगों को पास होने के बावजूद अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। पार्किंग भी लोगों की एक बड़ी चिंता थी, जिन्होंने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए घंटों सफर तय किया।' संगीत कार्यक्रम सुचारू रूप से न चलने के कारण कुछ लोग रहमान और उनकी टीम पर भी निशाना साध रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
विशेषज्ञों के मुताबिक, जितना खतरनाक हार्ट अटैक है, उतना ही खतरनाक पैनिक अटैक है। यह एक प्रकार की चिंता होती है, जो अचानक विकसित होती है। इस दौरान दिल की धड़कन बढ़ जाती है, साथ ही सांस फूलना, सिर घूमना और शरीर कांपने लगता है।
यूजर का पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
प्रशंसकों ने रहमान को लिया आड़े हाथ
एक फैन ने लिखा, 'रहमान का लोगों को दिया गया सबसे खराब उपहार।' दूसरे फैन ने लिखा, 'पैसे और उर्जा की बर्बादी। ऐसा लगा जैसे हमारे साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है। चारों ओर हो रहे इतने लड़ाई-झगड़ों और गंदगी के बीच वाकई तनाव हो गया था।' एक ने लिखा, 'इतने बकवास दृश्य के लिए 15,000 रुपये फूक दिए। लगभग मरने वाली स्थिति हो गई थी। ना ऑडियो, ना कुर्सियां। एआर रहमान के कार्यक्रम से अब कान पकड़ लिए हैं।'
कई पुरस्कार जीत चुके हैं रहमान
रहमान ने 1991 में फिल्मों के लिए संगीत बनाना शुरू किया था। 2013 आते-आते उनका नाम दुनियाभर में मशहूर हो चुका था। रहमान के नाम किसी कार्यक्रम के सबसे महंगे टिकट बिकने का रिकॉर्ड भी है। कनाडा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है। रहमान को अब तक 6 राष्ट्रीय पुरस्कार, 2 ऑस्कर पुरस्कार, 2 ग्रैमी पुरस्कार, 1 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए 17 फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं।