दिलजीत दोसांझ के शो के टिकट 50 सेकेंड में बिके? एपी ढिल्लों बोले- सब मार्केटिंग है
पंजाबी गायक एपी ढिल्लों इन दिनों भारत में अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर खूब धमाल मचा रहे हैं। पिछले दिनों अपने शो के दौरान उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है। इसके बाद सबूत के साथ दिलजीत ने सोशल मीडिया पर उन्हें जवाब दिया था। बहरहाल, अब एक बार फिर ढिल्लों ने दिलजीत को आड़े हाथों लिया। आइए जानें अब क्या बोले गायक।
ये सब प्रचार करने का एक तरीका है- ढिल्लों
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में ढिल्लों ने कहा, "भारत में संकट आ जाएगा, अगर इसी हिसाब से चलता रहा। 15 सेकेंड में टिकट बिक गए। ऐसा बोलकर कलाकार अपने ही प्रशंसकों के साथ अन्याय कर रहे हैं। कुछ भी नहीं बिकता है। यह सब मार्केटिंग का एक तरीका है। उनके प्रशंसकों को इंतजार करना पड़ता है और मजबूरन महंगी कीमत पर टिकट खरीदना पड़ता है।" इस बार ढिल्लों ने दिलजीत का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा है।
"मुझे बताओ कल ही दिलवा दूंगा 2,000 टिकट"
ढिल्लों कहते हैं, "एक बार तो हमें भी लगा कि क्या हम भी ऐसे ही करें, लेकिन तब हमें अहसास हुआ कि जो प्रशंसक हमारा शो देखने आ रहे हैं, हम उनके साथ धोखा नहीं कर सकते। अच्छा आप किसी कॉन्सर्ट का नाम बताएं, जिसके टिकट बिक गए हैं। मुझे बताओ, 2,000 टिकट चाहिए, मैं कल ही दिलवा दूंगा। यह ऐसा है, जैसे लोग ये संगीत को गेम की तरह खेल रहे हैं, जिससे इसका मजा किरकिरा हो गया है।"
50 सेकेंड में बिक गए थे दिलजीत के शो के टिकट
ढिल्लों ने इसे संगीत इंडस्ट्री का 'गंदा खेल' बताया। उनकी बयानबाजी से साफ हो गया कि उनका इशारा दिलजीत की ओर था। बीते महीने खबर आई थी कि मुंबई में दिलजीत के शो के टिकट ऑनलाइन हुए तो महज 50 सेकेंड में ही सारे टिकटों की बुकिंग हो गई और दिलजीत के हजारों प्रशंसक टिकट बुकिंग की उम्मीद लिए हाथ मलते रह गए। बता दें कि दिलजीत 31 दिसंबर को लुधियाना में अपने दिल-लुमिनाटी टूर का समापन करने वाले हैं।
पिछले दिनों दिलजीत और ढिल्लों के विवाद में कूद पड़े थे बादशाह
पिछले कुछ दिनों से दिलजीत और ढिल्लों के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिल रही है। ढिल्लों ने चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद दिलजीत ने कहा कि उन्होंने ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया। वह बोले कि उनके पंगे सरकारों के साथ हो सकते हैं, कलाकारों के साथ नहीं। उनके बीच विवाद बढ़ता देख रैपर बादशाह ने दोनों को अलग-थलग नहीं, बल्कि एकजुट होने की सलाह दी थी।