'बाहुबली' के बाद पैन इंडिया फिल्मों में क्यों नजर नहीं आईं अनुष्का शेट्टी?
अनुष्का शेट्टी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी पैठ बनाने के बाद पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' में नजर आई थीं। एसएस राजामौली की इस फिल्म ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई थी। दर्शकों को लगा था कि इसके बाद वह हिंदी फिल्मों का रुख करेंगी। हालांकि, इसके विपरीत वह कुछ समय के लिए पर्दे से गायब हो गईं। अब एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि क्यों 'बाहुबली' की सफलता के बाद उन्होंने पैन इंडिया फिल्मों का रुख नहीं किया।
अपने लिए समय चाहती थीं अनुष्का
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अनुष्का ने बताया कि वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक चाहती थीं। उन्हें उस वक्त इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कहा, "बाहुबली पूरी करने के बाद मैं भागमती में व्यस्त हो गई। इसके बाद मैं कुछ समय चाहती थी। उस वक्त मैं ऐसा करना चाहती थी, जिससे बाद में मैं अपने काम के लिए उपस्थित रह सकूं।" अनुष्का ने इन दौरान कोई स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी थी।
अब पैन इंडिया फिल्मों के लिए खुला है विकल्प
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है, ऐसा नहीं सुनने में आता है। लोगों को यह उम्मीद नहीं थी। मेरे पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है, लेकिन मैं उस वक्त अपने लिए कुछ समय चाहती थी। उस दौरान मैंने कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी, लेकिन अब सुन रही हूं। अगर कुछ रोमांचक आता है, तो मैं वह जरूर करूंगी, चाहे वो देश में कहीं भी हो, किसी भी भाषा में हो।"
3 साल बाद की पर्दे पर वापसी
'बाहुबली' फ्रैंचाइज के बाद अनुष्का 2018 में तेलुगु फिल्म 'भागमती' में नजर आई थीं। फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी। इसके बाद 2020 में वह अमेजन प्राइम वीडियो के हॉरर फिल्म 'निशब्दम' में नजर आई थीं। अब उन्होंने 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' से पर्दे पर 3 साल बाद वापसी की है। फिल्म में वह एक बावर्ची के किरदार में हैं। उनके साथ कॉमेडियन नवीन पॉलीशेट्टी नजर आ रहे हैं।
भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म फ्रैंचाइज है 'बाहुबली'
'बाहुबली' भारत की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' 2015 में आई थी। फिल्म को देशभर में खूब पसंद किया गया था। फिल्म में प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाया था और अनुष्का उनकी पत्नी देवसेना के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद 2017 में 'बाहुबली 2' आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।