
'घाटी' से अनुष्का शेट्टी की पहली झलक जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी आज यानी 7 नवंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, अनुष्का के जन्मदिन पर फिल्म 'घाटी' से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेत्री का धांसू अवतार दिखाई दे रहा है।
'बाहुबली' के बाद यह अनुष्का की दूसरी एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
घाटी
फिल्म की शूटिंग हो चुकी है खत्म
निर्माताओं ने पोस्टर साझा कर अनुष्का को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि 'घाटी' का पहला वीडियो शाम 4:05 बजे रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान कृष जगरलामुदी ने संभाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
निर्माताओं ने विश्वास जताया है कि यह फिल्म अनुष्का के करियर में मील का पत्थर साबित होगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
VICTIM. CRIMINAL. LEGEND.
— UV Creations (@UV_Creations) November 7, 2024
The Queen will now rule the #GHAATI ❤🔥
Wishing 'The Queen' #AnushkaShetty a very Happy Birthday ✨#GhaatiGlimpse Video today at 4.05 PM ✨
In Telugu, Tamil, Hindi, Kannada and Malayalam.#HappyBirthdayAnushkaShetty@DirKrish @UV_Creations… pic.twitter.com/jgZEBPU5gx