क्या विवादों के बावजूद 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन पेश करेंगी अनुष्का शर्मा?
अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा ने हाल ही में वेब सीरीज 'पाताल लोक' से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है। पहले ही सीजन से इस सीरीज पर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं दूसरी ओर इसकी प्रशंसा करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। अमेजॉन प्राइम वीडियोज की इस वेब सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब इसके दूसरे सीजन को लेकर भी अनुष्का ने चुप्पी तोड़ दी है।
अनुष्का शर्मा ने दिया संकेत
कुछ वक्त पहले ही अनुष्का ने कहा था कि 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन को लेकर कोई भी टिप्पणी करना अभी बहुत जल्दी होगा। हालांकि दूसरा सीजन बनाया जा सकता है। अब उन्होंने कहा, "फिलहाल तो इस वेब सीरीज के लिए आपको इंतजार करना होगा। मैं इस बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती।" उन्होंने आगे कहा, "इतना कहना चाहूंगी कि यह हो सकता है। अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।"
इस शर्त पर बन सकता दूसरा सीजन
इसी के साथ अनुष्का ने यह भी कहा कि अगर अमेजॉन प्राइम वीडियो चाहेगा तो हम निश्चित ही 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन दर्शकों के सामने पेश करेंगे। बता दें कि इस सीरीज की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है। अनुष्का उनके साथ फिल्म 'NH10' से ही जुड़ी हुई हैं। अनुष्का का कहना है कि उन्हें सुदीप पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, "हम लंबे वक्त से साथ काम कर रहे हैं। मेरे लिए वह मेरे भाई जैसे हैं।"
सुदीप पर है अनुष्का को पूरा भरोसा
अनुष्का ने आगे कहा, "सुदीप जो भी लिखते हैं मुझे उन पर भरोसा है। वह अच्छी तरह जानते हैं कि मुश्किल कहानी को साधारण शब्दों में कैसे कहना है। हमने साथ मिलकर कई अच्छे काम किए हैं और आगे भी हम करते रहेंगे।"
जानिए क्या है 'पाताल लोक' की कहानी
इस वेब सीरीज में कुल 9 एपिसोड हैं। इसकी कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती रहती है जिसे एक मशहूर टीवी पत्रकार की हत्या की साजिश रचने का केस सौंपा जाता है। इस मामले की जांच में उसे धर्म-जाति, समुदाय और लिंगभेद के मुद्दों को उठाना पड़ता है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज कबी, स्वास्तिक मुखर्जी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिख रहे हैं।
विवादों में फंसी है 'पाताल लोक'
यह वेब सीरीज शुरुआत से ही विवादों का सामना कर रही है। हाल ही में गोरखा समुदाय ने अनुष्का के शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि इसमें एक महिला पुलिस अधिकारी लिंद भेदी टिप्पणी करते दिख रही हैं। इसके अलावा एक गाजियाबाद के लोनी के एक BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इस वेब सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इसमें गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं।
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन चुकी हैं ये फिल्में
अनुष्का इससे पहले 'NH10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी हैं। उन्होंने एक निर्माता के रूप में अपनी पसंद को लेकर बात करते हुए कहा, "हम सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं।"