ट्रोल हुईं अनुष्का, लोगों ने पूछा- विराट तो नहीं करते हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन, आप क्यों?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 2017 में पेटा इंडिया की 'पर्सन ऑफ द ईयर' रह चुकी हैं। उन्होंने पेटा इंडिया के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं।' अनुष्का ने हमेशा कहा है कि वह किसी भी ऐसी चीज़ का प्रचार नहीं करेंगी जो गलत बात करेगा। हाल ही में अनुष्का रजनीगंधा को प्रचार करती हुईं दिखीं, जिसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स के विज्ञापन का वीडियो किया था शेयर
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अनुष्का एक ब्रांड को प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स के विज्ञापन का है। अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'अच्छाई को चमकने दो'। जहां कई फैन्स को इसमें अनुष्का का ग्लैमरस लुक पसंद आया तो वहीं कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स के विज्ञापन में अनुष्का
सोशल मीडिया पर लोग कर रहें अनुष्का को ट्रोल
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा है कि, 'मैं आपकी फिल्मों और आपके द्वारा निभाए गए किरदारों को काफी पसंद करता हूं। आपको रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स के विज्ञापन में देखने के बाद मैं स्तब्ध हूं।' वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'अनुष्का रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स का विज्ञापन कर रहीं हैं, जबकि उनके पति विराट कोहली कहते हैं कि वह ऐसे किसी उत्पादन का विज्ञापन नहीं करेंगे जो लोगों के लिए हानिकारक है।'
यूज़र बोले- आपसे नहीं थी ऐसी उम्मीद
यूज़र ने पूछा- क्यों कर रहीं हैं ऐसे उत्पादों के विज्ञापन
एक अन्य यूज़र ने अनुष्का पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, 'आप जैसे जिम्मेदार नागरिक से ये उम्मीद नहीं थी। आप रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स का विज्ञापन कर रही हैं, यह एक ऐसा पदार्थ है जिससे कैंसर जैसी भयावह बीमारी का रिस्क होता है।' यूज़र ने आगे लिखा कि, 'आपके पति तो इस तरह के उत्पादों को एंडोर्स करने के लिए कानूनी रूप से प्रतिबंधित हैं.. तो आप ऐसे उत्पादों का विज्ञापन क्यों कर रहीं हैं।'
'जीरो' में शाहरुख के साथ आईं थीं नज़र
अनुष्का शर्मा को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी।
इस खबर को शेयर करें