
पूर्व क्रिकेटर फारूख इंजीनियर के आरोपों पर अनुष्का की सफाई, कहा- चाय नहीं कॉफी पीती हूं
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय चयन कमेटी पर हाल ही में कड़ा निशाना साधा था।
इंजीनियर ने आरोप लगाया था कि चयन कमेटी 2019 विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोस रही थी।
इंजीनियर ने प्रसाद एंड कंपनी को मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी तक कहा था।
इस पर अब अभिनेत्री अनुष्का ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सफाई
मैंने हमेशा झूठी बातों पर चुप रहना समझा बेहतर- अनुष्का
अनुष्का ने इंजीनियर के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी है। इस पर उन्होंने बड़ा सा पोस्ट किया है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने हमेशा झूठी और काल्पनिक बातों पर चुप रहना बेहतर समझा है। अपने निंदकों से डील करने का यह सबसे श्रेष्ठ तरीका है। मैंने इसी तरीके से 11 साल से अपने करियर को डील किया है। मैंने हमेशा अपनी गरिमा और सच्चाई को अपनी चुप्पी की छाया में देखा है।'
सफाई
लोग झूूठ को सच की तरह पेश कर रहे हैं- अनुष्का
अनुष्का ने आगे लिखा, 'कई बार लोग झूठ को इस तरह पेश करते हैं कि वह सच दिखने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी यही हो रहा है।'
अनुष्का ने यह भी लिखा कि भारतीय क्रिकेट को लेकर उन पर कई बार निशाना साधा गया, लेकिन वह हमेशा चुप रहीं।
उन्होंने लिखा, 'मैंने हमेशा प्रोटोकॉल को फॉलो किया, लेकिन फिर भी मुझ पर आरोप लगते रहे और मैं फिर भी चुप रही।'
तंज
"मैं चाय नहीं कॉफी पीती हूं।"
अनुष्का ने आगे लिखा कि उन्होंने अब चुप्पी तोड़ना इसलिए बेहतर समझा क्योंकि चुप रहने को किसी की कमजोरी न समझा जाए।
अनुष्का ने आगे सफाई देते हुए लिखा है कि वह फैमिली बॉक्स में बैठी थीं, नाकि सेलेक्टर्स बॉक्स में।
अभिनेत्री का कहना है कि अगर सेलेक्शन कमीटी पर सवाल उठाने हैं तो उठाओ, लेकिन उनका नाम बीच में मत घसीटो।
पोस्ट के अंत में अनुष्का ने यह भी लिखा है कि वह चाय नहीं बल्कि कॉफी पीती हैं।
बयान
क्या थे इंजीनियर के आरोप?
इंजीनियर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने विश्व कप 2019 के दौरान केवल यही देखा कि भारतीय सेलेक्टर्स अनुष्का को चाय परोस रहे थे। उन्होंने कहा था, "वे केवल एक ही काम कर रहे थे और वह था अनुष्का के लिए चाय लाना।"