अनुराग कश्यप बनेंगे विजय माल्या, जल्द शुरू होगी फिल्म 'फाइल नंबर 323' की शूटिंग
निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वह एक निर्देशक होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। कई फिल्मों में अनुराग अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं और अब पहली बार उन्हें अपने करियर का सबसे अहम किरदार मिला है, जिसमें पूरी फिल्म का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर होगा। विजय माल्या के केस से प्रेरित फिल्म 'फाइल नंबर 323' में अनुराग लीड रोल निभाएंगे। आइए पूरी खबर जानते हैं।
इसी महीने मुंबई में शुरू होगी शूटिंग
'शिवाजी', 'अपरचित' और '2.0' जैसी फिल्मों में दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक शंकर के सहायक रहे कार्तिक ने अनुराग को देश के भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या का रोल दिया है। कार्तिक की तैयारी माल्या के केस को लेकर फिल्म 'फाइल नंबर 323' बनाने की है। इस फिल्म में माल्या की भूमिका के लिए अनुराग से उनकी कई दफा बात हो चुकी है। अनुराग फिल्म की शूटिंग इसी महीने 20 नवंबर से मुंबई में शुरू करेंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
माल्या पर केंद्रित होगी कहानी
इस फिल्म से कार्तिक बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू करेंगे। भारत के करोड़ों रुपये लेकर भागे लोगों पर बन रही इस फिल्म की कहानी माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे दिग्गज उद्योगपतियों द्वारा असल जिंदगी में किए घोटालों पर आधारित होगी। हालांकि, इसकी मुख्य कहानी माल्या पर केंद्रित होगी। इसमें उनके जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा। उनकी शाही उड़ानों, चार्टर्ड हवाई जहाजों में होने वाली पार्टियों और विवादों को मसालेदार फिल्म की तरह पेश किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग अब तक 'ब्लैक फ्राइडे', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'रमन राघव' जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं। 'अकीरा', 'धूमकेतु' और 'मुक्काबाज' जैसी तमाम फिल्मों में वह बतौर अभिनेता नजर आए हैं। 'अकीरा' में पुलिस अफसर की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
जिंदादिल और दमदार होगा माल्या का किरदार
कार्तिक फिल्म में माल्या के किरदार को बहुत जिंदादिल और दमदार दिखाना चाहते हैं। वैसे भी अनुराग और माल्या की कद-काठी मेल खाती है। ऐसे में उम्मीद है कि लुक के मामले में भी अनुराग अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे। इस किरदार के लिए अनुराग को प्रोस्थैटिक मेकअप दिया जाएगा, क्योंकि कार्तिक, माल्या के किरदार को हकीकत के बेहद करीब रखना चाहते हैं। अनुराग के बाद फिल्म के लिए मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की तलाश की जाएगी।
कौन हैं विजय माल्या?
विजय माल्या भारतीय बिजनेसमैन हैं, जिन पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है। माल्या यूनाइटेड स्पिरिट और किंगफिशर एयरलाइन के चेयरमैन रह चुके हैं। किसी जमाने में उन्हें 'किंग ऑफ गुड टाइम' कहा जाता था। माल्या और उनकी कंपनियां बैंकों के साथ धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी हैं। 2 मार्च, 2016 को माल्या ने भारत छोड़ दिया था। अलग-अलग मामलों में CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उनकी तलाश है।