रणबीर की 'एनिमल' को अनुराग कश्यप का समर्थन, बोले- निर्माता को अपनी फिल्म बनाने का अधिकार
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 3 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार दिया है और अभी भी इसकी शानदार कमाई जारी है। फिल्म में रणबीर की अदाकारी प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है तो एक वर्ग फिल्म में महिलाओं की स्थित और इसके हिंसक प्रदर्शन की आलोचना कर रहा है। अब मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म की आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहना है अनुराग का?
न्यूज 18 से अनुराग ने कहा कि वह माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (MIFF) से लौटे हैं और उन्होंने 'एनिमल' नहीं देखी है, लेकिन वह फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं से अवगत हैं। उन्होंने कहा, "किसी को भी फिल्म निर्माता को यह बताने का अधिकार नहीं है कि उन्हें कैसी फिल्में बनानी चाहिए और किस तरह की नहीं। देश के लोग फिल्मों से जल्दी नाराज होते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पढ़े-लिखे लोग ऐसी बात पर नाराज नहीं होंगे।"
'कबीर सिंह' को लेकर कही ये बात
इस दौरान अनुराग ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर कहा, "नैतिकता क्या है? इस समाज में हर तरह के लोग मौजूद हैं। 80 प्रतिशत भारतीय पुरुष कबीर सिंह की तरह हैं। यह चर्चा कबीर सिंह के दौरान भी हुई, लेकिन फिल्म निर्माताओं को अपनी इच्छानुसार फिल्म बनाने का अधिकार होता है।" अमुराग कहते हैं कि उन्हें फिल्म से सिर्फ एक समस्या थी कि सहायक किरदारों का बस मुख्य किरदार को सहारा देने के लिए इस्तेमाल हुआ।
'एनिमल' देखने के बाद चर्चा करेंगे अनुराग
अनुराग कहते हैं कि जब वह एक बार 'एनिमल' देख लेंगे तो निर्माता के साथ इसको लेकर चर्चा करेंगे क्योंकि वह हमेशा यही करते हैं। अगर अनुराग को किसी फिल्म को लेकर कोई समस्या होती है तो वह फिल्म निर्माता को फोन करके उससे ही बात कर लेते हैं। वह सोशल मीडिया की बातों में नहीं पड़ते। निर्देशक का मानना है कि सबको अच्छी तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए, लेकिन एक-दूसरे की इस तरह आलोचना नहीं करनी चाहिए।
अब तक इतना हुआ 'एनिमल' का कारोबार
'एनिमल' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने 63.8 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की तो अब पहले सोमवार को यह 15.53 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म की कमाई 4 दिनों में 217.06 करोड़ रुपये हो गई है। यह 1-2 दिन में ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। दुनियाभर में फिल्म 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
जल्द आएंगी अनुराग की ये फिल्में
अनुराग की फिल्म 'कैनेडी' ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के बाद लोगों का दिल जीत लिया है। सनी लियोनी और राहुल भट्ट अभिनीत यह फिल्म अब जल्द सिनेमाघरों का भी रुख करने जा रही है। निर्देशक जल्द कृति सैनन के साथ भी एक एक्शन-थ्रिलर लेकर आने वाले हैं। फिल्म के डिब्बा बंद होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अनुराग ने इनसे साफ इनकार किया है और कहा है कि जल्द इससे जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग का सपना वैज्ञानिक बनने का था, लेकिन थिएटर का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की राह चुनी। वह बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही 'हड्डी', 'मेड इन हेवन 2', 'अकीरा', 'शागिर्द' और 'आई एम' जैसी कई फिल्मों-सीरीज में अभिनय कर चुके हैं।