अनुराग की 'बॉम्बे वेलवेट' को बताया गया व्यावसायिक बजट पर बनी आर्ट हाउस फिल्म, जानिए वजह
अनुराग कश्यप कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2023 में अपनी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। सनी लियोनी और राहुल भट्ट अभिनीत 'कैनेडी' के साथ ही महोत्सव का समापन होगा। इस बारे में बात करते हुए अनुराग ने बताया कि एक फिल्म निर्माता ने उनकी 'बॉम्बे वेलवेट' को व्यावसायिक बजट पर बनी एक आर्ट हाउस फिल्म बता दिया था।
चौथी बार महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं अनुराग
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि 20 अगस्त को समापन समारोह में 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग होगी, जो उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "मैं चौथी बार इस महोत्सव का हिस्सा बन रहा हूं। यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे आप अपने लोगों से मिल रहे हैं। एक ऐसे फिल्म निर्माताओं के समुदाय से, जो दक्षिण पूर्व एशिया से आते हैं।" निर्देशक का कहना है कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही खास है।
अभी 15 और महोत्सव में जाएगी 'कैनेडी'
अनुराग का कहना है कि इस तरह के महोत्सव उन्हें दर्शकों के साथ बातचीत करने का मौका देते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे जैसे फिल्म निर्माता के लिए, जो सीमित संसाधनों और ऐसे कलाकारों के साथ फिल्में बनाते हैं, जो इसमें रुचि रखते हैं, की फिल्में जब महोत्सव के लिए चुनी जाती हैं तो इनकी बहुत चर्चा होती है।" अनुराग ने बताया कि 'कैनेडी' अभी 4 महोत्सव में जा चुकी है और अभी 15 महोत्सव में इसका हिस्सा बनना बाकी है।
यहां हो चुकी 'कैनेडी' की स्कीनिंग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट के बाद 'कैनेडी' का प्रीमियर सिडनी फिल्म फेस्टिवल, न्यूचैटल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल(NIFFF) और बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (BIFAN) में हो चुका है। अब यह 12वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया (IFFSA) में दिखाई जाएगी।
बजट को लेकर कही यह बात
इसके आगे अनुराग ने कहा, "महोत्सव में फिल्मों के चयन और इनकी समीक्षा होने से फिल्म में किसी स्टार के होने की उम्मीदें बदल जाती हैं। ऐसे में मेरे सीमित संसाधन पर्याप्त हो जाते हैं, निर्माताओं को दबाव महसूस नहीं होता और मुझे भी खुली छूट मिलती है।" उन्होंने बताया कि जब उनका बजट बढ़ता है तो वह हर किसी की तरह काम शुरू कर देते हैं। वह ऐसी चीजें करते हैं, जो मुख्यधारा की फिल्मों में अपेक्षित होती हैं।
'बॉम्बे वेलवेट' से हटाई गई थीं कई चीजें
अनुराग ने इसे रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के उदाहरण से समझाया। उन्होंने कहा, "हम हमेशा बॉम्बे वेलवेट की बात करते हैं। यह एक ऐसी फिल्म थी, जो कागज पर लिखी गई थी और ज्यादा बजट के कारण इससे बहुत सी चीजें काट दी गई थीं।" ऐसे में अनुराग के एक फिल्म निर्माता मित्र ने उनसे कहा था कि यह एक आर्ट हाउस फिल्म थी, जिसे उन्होंने व्यावसायिक बजट पर बना दिया था।
सीमित संसाधनों के साथ काम करना पसंद करते हैं अनुराग
अनुराग ने कहा, "ऐसे करना स्टूडियो और निर्माताओं, दोनों के लिए अनुचित है। ऐसे में अगर मैं एक खास तरह की फिल्म बना रहा हूं तो मैं सीमित संसाधनों के साथ सबसे अच्छा काम करता हूं।" अनुराग का कहना है कि उन्हें महोत्सव में जाना बहुत पसंद आता है क्योंकि वहां उन्हें अन्य बेहतरीन फिल्में भी देखने को मिलती हैं। महोत्सव उनके लिए पार्टियों में जाने और घूमने-फिरने की जगह की तरह बन जाते हैं।
ऐसी है 'कैनेडी' की कहानी
'कैनेडी' की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी (सनी) को दिखाया गया है। इस पुलिसकर्मी को सब मरा हुआ समझते हैं, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम करने में जुटी हुई होती है।