
अनुराग कश्यप ने 'कीचड़ में कमल' वाले ट्वीट का दिया कुछ ऐसा जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। अनुराग को उनकी असल ज़िंदगी के आस-पास आधारित बेबाक सिनेमा के लिए जाना जाता है।
वो जिस तरह की बेबाक फिल्में बनाते हैं, असल ज़िंदगी में भी वो वैसे ही हैं। अनुराग फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक भाजपा समर्थक को ट्वीटर पर करारा जवाब दिया है।
ट्वीट
अनुराग का ट्वीट हो रहा जमकर वायरल
जैसा की आप सभी जानते हैं, भारत में लोकसभा चुनावों का समय चल रहा है। ऐसे में हर कोई जिस पार्टी को समर्थन करता है, उसकी बातें करता हुआ दिख जाएगा। सोशल मीडिया पर भी इसकी बहार है।
इसी चुनावी माहौल में अनुराग ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल एक व्यक्ति ने अनुराग को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'कीचड़ में भी कमल खिलता है, इसलिए कमल का बटन दबाएँ।'
ट्रोलर्स
ट्रोल्स के होश फ़ाख्ता करना है आसान- अनुराग
जवाब में अनुराग ने लिखा, 'कमल तो खिला ही हुआ है और देश भी कीचड़ हो चुका है।'
अनुराग के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, जबकि वहीं कई लोग अनुराग को ट्रोल करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
इसके बाद अनुराग ने दूसरा ट्वीट किया, 'ट्रोल्स के होश फ़ाख्ता करना बहुत आसान है। न केवल उनमें ह्यूमर की कमी होती है, बल्कि वे इसे समझने के लिए भी कम अक़्ल होते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
मज़ेदार अंदाज़ में अनुराग कश्यप का ट्वीट
Kamal to khila hi hua hai.. Desh bhi keechad ho chuka hai ! https://t.co/mjxudzVMxD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
ट्विटर पोस्ट
ट्रोलर्स को सबक सिखाते अनुराग कश्यप का ट्वीट
It’s so easy to rile up the trolls. Not just they lack humour , they also lack the intelligence to see through it. #trollingthetrolls
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
फिल्में
'सेक्रेड गेम्स' की सफलता ने दिलाई दुनियाभर में पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें अनुराग कश्यप को बॉलीवुड में लीग से हटकर सिनेमा के लिए जाना जाता है।
'सेक्रेड गेम्स' की कामयाबी ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई है।
अनुराग की 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' को कोई कैसे भूल सकता है। इस फिल्म को ना केवल युवाओं ने बल्कि उम्र दराज़ लोगों ने भी ख़ूब पसंद किया था।
इसके अलावा अनुराग को 'ब्लैक फ़्राइडे' और 'रमन राघव' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।