LOADING...
अनुराग कश्यप ने मेरी इंस्टाग्राम रील्स देखने के बाद मुझे फिल्म ऑफर की थी- अलाया एफ
अलाया एफ को शुरुआत में झेलना पड़ा था रिजेक्शन (तस्वीर- इंस्टाग्राम/@alayaf)

अनुराग कश्यप ने मेरी इंस्टाग्राम रील्स देखने के बाद मुझे फिल्म ऑफर की थी- अलाया एफ

Dec 19, 2022
08:23 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ ने 2020 में सैफ अली खान और तब्बू के साथ 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। अब एक इंटरव्यू में अलाया ने करियर में मिले रिजेक्शन पर बातचीत की है। उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उनकी इंस्टाग्राम रील्स देखकर उन्हें फिल्म ऑफर की थी। अनुराग ने उन्हें आगामी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' के लिए साइन किया था।

प्रतिक्रिया

"उस समय मुझे लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था"

मिड-डे को दिए इंटरव्यू में अलाया ने बताया कि 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने साइन किया था। उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि मैंने अपनी पहली फिल्म 'जवानी जानेमन' से पहले इसे साइन कर लिया था। उस समय मुझे लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था। लोग मेरी रील की तारीफ करते थे, लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था। जब मैंने अनुराग सर को अपनी रील दिखाई, तो उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की।"