
अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' में अनुराग कश्यप की एंट्री, पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अदिवी शेष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'डकैत: एक प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान शैनिल देव ने संभाली है।
फिल्म की कहानी उन्होंने अदिवी के साथ लिखी है।
अदिवी के साथ इस फिल्म में मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
अब 'डकैत' में दिग्गज अभिनेता अनुराग कश्यप की एंट्री हो गई है। इसके साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है।
डकैट
किरदार से भी उठ गया पर्दा
'डकैत' में अनुराग एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। उनके किरदार का नाम स्वामी है। फिल्म से अनुराग की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
अदिवी ने अनुराग का टीम में स्वागत करते हुए लिखा, 'तुझे भगवान पे भरोसा है और मुझे खुद पर यकीन। इंस्पेक्टर स्वामी...देख लूंगा तुझे। अनुराग कश्यप का 'डकैत' की टीम में स्वागत करते हुए खुश हूं।'
यह फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Tujhe Bhagwaan pe Bharosa hai,
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) February 28, 2025
Par mujhe Khudh pe Yakeen...
Inspector Swamy…Dekh loonga tujhe 💥
Delighted to have the Amazing @anuragkashyap72 sir in #DACOIT !@mrunal0801 @Deonidas #BheemsCeciroleo @danushbhaskar @abburiravi @KrishSiddipalli @srinagendrapd @KalyanKodati… pic.twitter.com/Wx09H43FQX