अनुराग कश्यप ने की पुष्टि, ऑस्कर की रेस में शामिल शॉर्ट फिल्म पर बनाएंगे फिल्म
अनुराग कश्यप अपनी खास तरह की क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी फिल्में समीक्षकों के बीच चर्चा का विषय होती हैं। न सिर्फ भारत में बल्कि, कश्यप की कई फिल्में कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जगह पा चुकी हैं। उनकी फिल्म 'कैनेडी' दुनियाभर के समीक्षकों के बीच चर्चा में रही। अब कश्यप ने ऐसी ही समीक्षकों की एक पसंदीदा शॉर्ट फिल्म पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है।
इनवेनशन स्टूडियो से मिलाया हाथ
कश्यप इनवेनशन स्टूडियोज के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्म 'इनकोगनिटो' को फीचर फिल्म का रूप देने वाले हैं। सामाचार एजेंसी PTI के अनुसार, कश्यप ने कहा, "इनकॉगनिटो एक धारदार, रोमांचक फिल्म है और उसके अब तक के सफर ने हमारा उस पर विश्वास और बढ़ा दिया है। हमें इस फिल्म के सफर को फीचर फिल्म की ओर ले जाने के लिए इनवेनशन स्टूडियो के साथ साझेदारी करने पर खुशी है।" कश्यप इस फिल्म के सह-निर्माता भी होंगे।
ऐसी है 'इनकॉगनिटो' की कहानी
'इनकॉगनिटो' एक मोटल रिसेप्शनिस्ट की कहानी है, जो ग्राहकों के कमरे में कैमरा छिपाकर लगाता है। इसके बाद उनके निजी वीडियो को इंटरनेट पर बेचकर पैसे कमाता है। एक बार मोटल में एक युवा लड़की आती है। उसके निजी वीडियो लीक होने पर उसके मानव तस्करी का शिकार होने का खतरा है। ऐसे में वह दुविधा में फंस जाता है। इसका निर्देशन 'बाला' फिल्म के लेखक रविशंकर मुप्पा ने किया है।
ऑस्कर की रेस में शामिल है 'इनकॉगनिटो'
'इनकॉगनिटो' अब तक दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। यह प्रतिष्ठित पाम स्प्रिंग शॉर्ट फेस्ट, टिराना और LA शॉर्ट्स समेत करीब 20 अंतरराष्ट्रीय समारोहों में प्रदर्शित की जा चुकी है। यह फिल्म ऑस्कर, 2024 की रेस में भी शामिल है। गोवा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म चुना गया था। स्मिता पाटिल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में मुप्पा को शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय निर्देशक का पुरस्कार मिला था।
इस साल इन फिल्मों के लिए चर्चा में रहे कश्यप
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' ने नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय हुए कश्यप की फिल्में अपने रोमांच के लिए खास पसंद की जाती हैं। इस साल वह अपनी फिल्म 'कैनेडी' के लिए चर्चा में रहे। इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म फिलहाल भारत में रिलीज नहीं हुई है। वह ZEE5 पर आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' में अभिनय करते नजर आए थे।