अनुराधा पौडवाल ने अरिजीत सिंह का रीमेक गाना सुन रोने वाले बयान पर दी सफाई
अनुराधा पौडवाल अपने जमाने की मशहूर गायिका हैं, जिनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं। पिछले कुछ दिनों से पौडवाल बॉलीवुड फिल्मों में पुराने गानों के रीमिक्स के चलन की आलोचना करने वाले अपने बयान के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, पौडवाल ने अरिजीत सिंह के 'आज फिर तुम पे' के रीमेक गाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह उसे सुनकर रोने लगी थीं। अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है।
क्या कहा था पौडवाल ने?
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान पौडवाल ने अपने गाने 'आज फिर तुम पे' के रीमिक्स के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, "किसी ने मुझे 'दयावान' के 'आज फिर तुम पे' का रीमिक्स को सुनने के लिए कहा था। उसने मुझे बताया था कि यह सुपर-डुपर हिट ट्रैक है। जब मैंने इसे सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। फिर मैंने तुरंत यूट्यूब पर अपना गाना कई बार सुना। तब जाके मेरे मन को शांति मिली।"
अरिजीत पर नहीं की थी टिप्पणी- पौडवाल
पौडवाल के इस बयान के बाद से ही कहा जा रहा था उन्होंने अरिजीत पर निशाना साधा है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी गाने के रीमिक्स के खिलाफ थी। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा रीमिक्स की तुलना में मूल गाने को प्राथमिकता दी है। बहुत-से लोग ऐसा ही महसूस करते हैं। 'आज फिर तुम पे' के बारे में मेरी टिप्पणी रीमिक्स के बारे में थी, गायक के बारे में नहीं।"
रीमिक्स नहीं करते मूल गीत के साथ न्याय- पौडवाल
पौडवाल का कहना है कि किसी भी गाने का रीमिक्स मूल गीत के साथ न्याय नहीं करता इसलिए वह यह पसंद नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, "रीमिक्स को मूल गीत के साथ न्याय करना चाहिए। 90 के दशक के कई गानों के रीमेक बने हैं, लेकिन वे मूल के साथ न्याय नहीं करते। हमने भी संगीतकारों को श्रद्धांजलि दी है, लेकिन उसे शालीनता से किया गया है।" साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को इतना सनसनीखेज न बनाया जाए।
'हेट स्टोरी 2' के लिए अरिजीत ने गाया था गाना
'आज फिर तुम पे' गाने के रीमेक को अरिजीत ने 2014 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के लिए समीरा कोप्पिकर के साथ गाया था। इस गाने में सुरवीन चावला और जय भानुशाली नजर आए थे, वहीं मूल गीत को 'दयावान' फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था। इस मूल गीत को पौडवाल और पंकज उधास ने अपनी आवाज दी थी, वहीं लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था।