LOADING...
ऋतिक-टाइगर की एक्शन फिल्म में इस हीरोइन की एंट्री, 'टाइगर जिंदा है' में किया था धमाल

ऋतिक-टाइगर की एक्शन फिल्म में इस हीरोइन की एंट्री, 'टाइगर जिंदा है' में किया था धमाल

Jun 21, 2019
09:35 am

क्या है खबर?

दर्शकों में लंबे समय से ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। हालांकि इसका टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसको लेकर कई जानाकरियां सामने आ चुकी है। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें एक और अभिनेत्री की एंट्री हो गई है। अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

निर्देशन

सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें टाइगर, ऋतिक, गोयनका के अलावा वाणी कपूर भी दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल थियेटर्स में दस्तक देगी। इसके अलावा फिल्म में एक डांस बहुत खास होने वाला है। यह डांस ऋतिक और टाइगर के बीच डांस ऑफ होगा। मालूम हो कि दोनों ही अभिनेता बेहतरीन डांसर्स हैं।

अभिनय

इन फिल्मों में अनुप्रिया कर चुकी हैं काम

वहीं, अनुप्रिया की बात करें तो वह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में नजर आईं थीं। इसमें वह शाहिद कपूर की पहली पत्नी नागमती के किरदार में थीं। अनुप्रिया ने 'टाइगर जिंदा है' में एक नर्स का किरदार किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। वह 'ढिसुम' में भी दिखाईं थीं। फिल्म बॉबी जासूस में भी अनुप्रिया गोएंका ने अपने अभिनय का छाप छोड़ी थी। वह 'डैडी' में अर्जुन रामपाल के साथ दिखाई दी थीं।

Advertisement

Advertisement

इंटरव्यू

फिल्म को लेकर हूं बहुत उत्साहित- अमुप्रिया

अनुप्रिया फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुप्रिया ने कहा, "मैं यशराज की अनटाइटल्ड फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। सिद्धार्थ सर, ऋतिक और टाइगर के साथ काम करने पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यह यशराज के साथ मेरी दूसरी फिल्म होगी।" आगे कहा, "मैं आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ दोनों की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया और यह अवसर दिया।"

तारीख

2 अक्टूर, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म!

फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग जोरों से चल रही है। खबरें थीं कि इसका टाइटल फाइनल कर लिया गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि टाइटल कैंसिल कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ होगी। देखना होगा कि यह एक्शन फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी। पहली बार साथ काम कर रहे ऋतिक, टाइगर का एक्शन दर्शकों को कितना भाएगा।

Advertisement