अनुपन खेर ने दोबारा किए राम मंदिर के दर्शन, वीडियो साझा कर लिखी ये खूबसूरत बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस समय उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हैं। उन्होंने बीते दिन (22 जनवरी) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया था।
अभिनेता लगातार तस्वीरें और वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को भव्य मंदिर की झलक दिखा रहे हैं।
अब उद्घाटन के एक दिन बाद अनुपम दोबारा आम लोगों के बीच अचानक राम मंदिर के दर्शक करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एक कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था।
नोट
लोगों की भक्ति देख गदगद हुए अनुपम
अनुपम ने लिखा, 'कृप्या अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था, लेकिन आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा।'
उन्होंने लिखा, 'लोगों का राम को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, "भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा। राम लल्ला ने पहचान लिया।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
कृपया अंत तक देखे: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया।भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा।लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था।जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला,… pic.twitter.com/S0O5X3TVSk
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 23, 2024