अनुपम खेर ने मां दुलारी देवी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा की अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी देवी आज यानी 5 मई (सोमवार) को परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें अभिनेता के पूरे परिवार की झलक देखने को मिल रही है।
इसके साथ अनुपम ने अपनी मां दुलारी के लिए एक भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है।
पोस्ट
मां खुशियों की तिजोरी की चाबी है- अनुपम
अनुपम ने लिख, 'मेरी प्यारी मां। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें। आप हमारे लिए क्या हो इस भावना का शब्दों में वर्णन करना बहुत कठिन है। जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता,वो मां होती है। जब कभी भी रुलाती है दुनिया तो हंसाती है मां। खुशियों की तिजोरी की चाबी है मां।'
अनुपम 'इमरजेंसी', 'विजय 69', 'द रूम' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
मेरी प्यारी माँ! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें।आप हमारे लिए क्या हो, इस भावना का शब्दों में वर्णन बहुत कठिन है। जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता,वो माँ होती है।जब कभी भी रुलाती है दुनिया, तो हंसाती है माँ।ख़ुशियों की तिजोरी कि… pic.twitter.com/QmsuPkZSLo
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 5, 2023