LOADING...
अनुपम खेर ने वाराणसी में किए संकट मोचन मंदिर के दर्शन, वीडियो में देखिए झलक 
अनुपम खेर ने किए संकट मोचन मंदिर के दर्शन (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने वाराणसी में किए संकट मोचन मंदिर के दर्शन, वीडियो में देखिए झलक 

Dec 19, 2023
05:08 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार (19 दिसंबर) को वाराणसी में सकंट मोचन मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह भगवान हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए। अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में अनुपम बजरंग बली की जय-जयकार लगाते दिखाई दिए। इसके साथ अनुपम ने वाराणसी में हुए खूबसूरत बदलावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

अनुपम

ये हैं अनुपम खेर की आगामी फिल्में 

अनुपम को आखिरी बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसमें नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी भी थे। इन दिनों अनुपम को नीरज पांडे की सीरीज 'द फ्रीलांसर' में देखा जा रहा है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अनुपम 'कागज 2' में नजर आएंगे।