अनुपम खेर की वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' के बाकी एपिसोड्स कब होंगे रिलीज? सामने आई तारीख
अनुपम खेर पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके 4 एपिसोड 1 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुके हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज के जरिए अनुपम ने OTT की दुनिया में कदम रखा है। दर्शक 'द फ्रीलांसर' के अन्य एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, निर्माताओं ने ऐलान कर दिया है कि सीरीज के बाकी एपिसोड 15 दिसंबर को रिलीज होंगे।
मोशन पोस्टर भी जारी
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीरीज का मोशन पोस्टर साझा किया है, जो बहुत दमदार है। इसमें अनुपम के अलावा कश्मीरा, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस और मोहित रैना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो अनुपम को पिछली बार 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था। 'द फ्रीलांसर' के अलावा आने वाले दिनों में अनुपम 'द इंडिया हाउस', 'इमरजेंसी', 'विजय 69' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।