अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर फिल्म 'मंकी मैन' से हॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर बॉलीवुड के चर्चित कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।
ये अलग बात है कि अभी तक इस अभिनेता को मुकम्मल पहचान नहीं मिल पाई है। वह हॉलीवुड की फिल्मों में अपना कदम रखने वाले हैं। वह एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मंकी मैन' से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
यह एक अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
सेहर लतीफ नहीं होतीं, तो मैं फिल्म में नहीं होता- सिकंदर
'मंकी मैन' का निर्देशन देव पटेल कर रहे हैं। निर्देशन के साथ ही वह फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
सिकंदर ने मिड-डे को कहा कि यदि कास्टिंग डायरेक्टर सेहर लतीफ नहीं होतीं, तो वह इस बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाते। हालांकि, लतीफ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
लतीफ का इस साल जून में अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उन्होंने लतीफ को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
अनुभव
सिकंदर ने ऑडिशन के अनुभव को किया साझा
सिकंदर ने कहा, "कोई भी मेरे बारे में नहीं जानता, अगर वह मेरे साथ नहीं होतीं। उन्होंने मेरा करियर बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे देव से मिलवाया और इस भूमिका के लिए उन्हें विचार करने के लिए प्रेरित किया। मेरा सब कुछ उन्हीं का है।"
सिकंदर ने आगे बताया कि वह उनके कार्यालय में ऑडिशन देने के लिए गए थे। ऑडिशन के दरमियान का उनका अनुभव काफी यादगार और खुशनुमा रहा है।
कलाकार
'मंकी मैन' में नजर आएंगे ये कलाकार
'मंकी मैन' में देव और सिंकदर के अलावा सोभिता धुलिपला, पितोबश त्रिपाठी और शार्ल्टो कोपले जैसे कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
इस फिल्म का लेखन पॉल अंगुनावेला, जॉन कोली और देव ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म हिन्दुओं के अराध्य देवता हनुमान पर आधारित है।
इसमें हनुमान को आधा बंदर और आधा आदमी के रूप में पेश किया जाएगा। यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
वर्कफ्रंट
सिकंदर ने इन फिल्मों में किया काम
सिकंदर का जन्म 31, अक्टूबर 1980 में लखनऊ में हुआ था। सिकंदर की मां बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद किरण खेर हैं। उनके असली पिता का नाम गौतम बैरी है।
गौतम से तलाक के बाद किरण ने अनुपम से शादी की थी। इसके बाद अनुपम ने सिकंदर को अपना सरनेम दिया था।
सिकंदर ने 2008 में 'वुडस्टॉक विला' से फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने 'खेलें हम जी जान से', 'प्लेयर्स' और 'औरंगजेब' जैसी फिल्मों में काम किया है।