अनुपम खेर ने 'मेट्रो इन दिनों' में गाया गाना, ये सितारे भी कर चुके हैं गायकी
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने एक सपने के सच होने की जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा की। अनुपम ने अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के लिए गाना गाया है, जिसकी रिकॉर्डिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने साझा किए हैं। आइए कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जानते हैं, जो गायकी में हाथ आजमा चुके हैं।
अनुपम ने जाहिर की खुशी
अनुपम ने गाने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे प्रीतम के निर्देशन में और अनुराग बसु की फिल्म में गाना गाने का मौका मिलेगा। मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि कुछ भी हो सकता है।'
यहां देखें अभिनेता का पोस्ट
सलमान खान
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसके गाने 'जी रहे थे हम' को सलमान ने ही गाया है। इससे पहले अभिनेता 'किक' के गाने 'हैंगओवर' को अपनी आवाज दे चुके हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान 'तेरे बिना' गाना रिलीज किया था। इसके अलावा वह अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'हीरो' के गाने 'मैं हूं हीरो तेरा' भी गा चुके हैं।
आलिया भट्ट
अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले आलिया भट्ट भी कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। अभिनेत्री ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के गाने 'मैं तेनू समझावां' और 'हमसफर' को अपनी आवाज दी थी, जिसके दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने 'हाईवे' फिल्म में 'सोहा', 'उड़ता पंजाब' में 'इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत' और फिल्म 'डियर जिंदगी' में 'लव यू जिंदगी' गाने को गाया था।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अभिनेत्री की आवाज बेहद प्यारी है और वह अपनी कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। श्रद्धा ने 'एक विलेन' में 'गलियां' और 'बागी' में 'सब तेरा' गाने को गाया था। इसके अलावा अभिनेत्री ने 'ABCD 2' के गाने 'बेजुबान फिर से', 'हाफ गर्लफ्रेंड' के गाने 'फिर भी तुमको चाहूंगा', 'रॉक ऑन 2' के 'चल उड़ जा' और 'तेरे मेरे दिल में' को भी अपनी आवाज दी थी।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी 'सिलसिला' के 'रंग बरसे' और 'बागबान' के 'मैं यहां तू वहां' को अपनी आवाज दे चुके हैं। अमिताभ ने फरहान अख्तर के साथ 'वजीर' के गाने 'अतरंगी यारी' को भी गाया था। फरहान अभिनेता होने के साथ सिंगर और निर्देशक भी हैं और उन्होंने 'रॉक ऑन 2', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' सहित कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'मेट्रो इन दिनों' में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की चार अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी। इसमें अनुपम के अलावा सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। भूषण कुमार, अनुराग, कृष्ण कुमार और तानी बसु के निर्माण में बन रही यह फिल्म साल के अंत में 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।