Page Loader
अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म 'शिव शास्त्री बालबोआ' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
'शिव शास्त्री बालबोआ' जल्द होगी रिलीग (तस्वीर: ट्विटर/@AnupamPKher)

अनुपम खेर और नीना गुप्ता की फिल्म 'शिव शास्त्री बालबोआ' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Jan 24, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म 'शिव शास्त्री बालबोआ' लेकर आ रहे हैं। अब निर्माताओं ने मंगलवार को ऐलान किया कि यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म से अनुपम का नया पोस्टर भी साझा किया है। अनुपम के अलावा 'शिव शास्त्री बलबोआ' में नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

अनुपम

नीना निभाएंगी अनुपम की पत्नी का किरदार

फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए अनुपम ने लिखा, 'मेरी अगली रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है- शिव शास्त्री बालबोआ। ये एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है। ये आपको हंसाने के साथ आपके दिल में एक खूबसूरत भावना भी जगाएगी। 10 फरवरी को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इसका का निर्देशन अजयन वेणुगोपालन द्वारा किया गया है। फिल्म में अनुपम और नीना गांव के बीच में फंसे पति-पत्नी की भूमिका निभा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट