
21 साल की उम्र में 'अग्निवीर' बनीं रवि किशन की बेटी, अनुपम खेर ने जताई खुशी
क्या है खबर?
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता 21 साल की उम्र में रक्षा बल का हिस्सा बनने जा रही हैं।
वह भारत सरकार की रक्षा बल की अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में शामिल हो गई हैं, जिसके बाद रवि बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अभिनता को तमाम सितारे बधाई दे रहे हैं, वहीं अब दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक खूबसूरत नोट लिखर रवि की बेटी की सराहना की है।
नोट
मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी- अनुपम
अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर रवि और उनकी बेटी एक तस्वीर साझा की है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त रवि किशन आपकी बेटी इशिता के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फोर्सेज जॉइन की है। मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी। ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा। जय हिन्द।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
मेरे प्यारे दोस्त @ravikishann ! आपकी बेटी #Ishita के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा! कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फ़ोर्सेज़ जॉइन की है।मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी।ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना।और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए… pic.twitter.com/W8JhdgXdEr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 29, 2023