
अनुपम खेर को पसंद आया बेटे सिकंदर की पहली हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' का ट्रेलर
क्या है खबर?
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर बॉलीवुड के चर्चित कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है, लेकिन अभी तक अभिनेता को मुकम्मल पहचान नहीं मिल पाई।
अब सिंकदर हॉलीवुड की फिल्मों में अपना कदम रखने वाले हैं। वह पिछले लंबे समय से अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए चर्चा में हैं।
'मंकी मैन' का दमदार ट्रेलर सामने आ चुका है। अब अनुपम ने ट्रेलर और सिकंदर के लिए एक खास नोट लिखा है।
नोट
5 अप्रैल को रिलीज होगी 'मंकी मैन'
अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मंकी मैन' का ट्रेलर साझा करते हैं सिकंदर की खूब तारीख की।
उन्होंने लिखा, 'सिकंदर हॉलीवुड की दुनिया में क्या शानदार एंट्री ली है। देव पटेल की 'मंकी मैन' का ट्रेलर बिल्कुल शानदार और दिलचस्प हैं और आप इसमें प्रभावी हैं। बधाई हो। ईश्वर आपको और फिल्म को आलोचनात्मक और बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दे। शाबाश और जय हो।'
यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
Dearest @sikandarkher! What a FABULOUS entry into the world of #Hollywood. The trailer of #DevPatel’s #MonkeyMan is absolutely brilliant and intriguing! And you in it are amazingly effective! Congratulations! May God bless you and the film with great critical and box office… pic.twitter.com/Eq8ZW5ugGM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 1, 2024