
फिल्म 'विजय 69' के सेट पर घायल हुए अनुपम खेर, तस्वीर साझा कर दी जानकारी
क्या है खबर?
अनुपम खेर आजकल '1B71' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फिल्म का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है, जिसके बाद अनुपम अपनी आगामी परियोजनाओं की तैयारी में जुट गए हैं।
आने वाले दिनों अनुपम 'विजय 69' में नजर आएंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तले बनाई जाएगी।
इस बीच अनुपम ने अपने प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए।
उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है।
अनुपम
अनुपम ने कही ये बात
अनुपम ने लिखा, 'आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और घायल ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? कल 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लगी। दर्द तो है, लेकिन जब डॉक्टर ने बताया की उन्होंने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों पर स्लिंग लगाता था तो दर्द कम हो गया। वैसे मां ने बोला कि मुझे नजर लग गई है।'
अनुपम ने बताया कि 'विजय 69' की शूटिंग 2-3 दिन में फिर शुरू की जाएगी।