अनुपम खेर के लिए कामयाबी भरा साल रहा 2022, बोले- मेरा मुकाबला खुद से है
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर 67 की उम्र में भी अपनी कला के दम पर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम हर साल फिल्मों के जरिए अपनी विशिष्ट अभिनय शैली से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं।
बीत रहा 2022 का वर्ष उनके लिए कुछ खास रहा। जहां एक ओर बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप हुईं, वहीं अनुपम की फिल्में हिट हुईं।
बॉक्स ऑफिस
अनुपम के लिए ऐसा रहा साल 2022
2022 में आई अनुपम की तीन फिल्मों- 'द कश्मीर फाइल्स', 'कार्तिकेय 2' और 'ऊंचाई' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
20 करोड़ में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ रुपये कमाए। वहीं 15 करोड़ की लागत में तैयार हुई फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 117.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
45 करोड़ के बजट वाली फिल्म 'ऊंचाई' ने कुल 48.32 करोड़ रूपये का कारोबार किया।
इंटरव्यू
कुछ भी हो सकता है- अनुपम खेर
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अनुपम ने अपनी इस कामयाबी पर कहा, "मेरी एक पसंदीदा लाइन है- 'कुछ भी हो सकता है', यह साल मेरे लिए कुछ ऐसा ही रहा। मैंने नियमित हिंदी फिल्में नहीं की। मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए लोगों को सोचने पर मजबूर किया। फिल्म 'ऊंचाई' के जरिए 65 या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के प्रति लोगों की धारणा को बदलने की कोशिश की। जबकि, 'कार्तिकेय 2' के जरिए उन्हें चेतना दी।"
बयान
"अब मेरा मुकाबला खुद से है"
अभिनेता ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अब जाकर मैंने अभिनय की कला सीखी है। हालांकि, मैंने कुछ बेहतरीन फिल्में की हैं। मेरी पहली फिल्म 'सारांश' थी, जिसमें मैंने 28 साल की उम्र में 65 वर्ष के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी। तब मुझे लगता था कि मैं उन अभिनेताओं में से एक हूं, जो अपना काम जानते हैं, लेकिन अब मेरा मुकाबला खुद से है। मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी काम करना शुरू किया है।"
वर्कफ्रंट
अगले साल इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम
अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी अगली रिलीज 'आईबी 71' है, जिसमें विद्युत जामवाल भी हैं। फिर 'कागज 2' आएगी। मेरे द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'द सिग्नेचर' भी रिलीज होने वाली है। इसके बाद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' दस्तक देगी। बस! मैं बहुत उत्साहित हूं, हो सकता है कि अगले साल मुझे इस तरह की सफलता न मिले, लेकिन जिंदगी बहुत खूबसूरत है।"