अनुपम खेर ने प्लेटफॉर्म पर रात गुजार किया संघर्ष, फिर यूं पलटी अभिनेता की किस्मत
अनुपम खेर इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं, जिनकी अदायगी ने दर्शकों को हमेशा ही प्रभावित किया है। अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच एक अमिट छाप छोड़ने वाले अनुपम आज (7 मार्च) 69 साल के हो गए हैं। पिछले 3 दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने वाले अनुपम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सारांश' से की थी। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। चलिए अभिनेता के सफरनामे पर डालते हैं नजर।
कश्मीरी पंडित परिवार में जन्में अनुपम खेर
अनुपम का जन्म 7 मार्च, 1955 में हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। हालांकि, बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अभिनेता कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभिनेता को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐक्टिंग सीखने के लिए नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। अभिनय के गुण सीखने के बाद अनुपम सपनों के शहर मुंबई पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें
फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मुंबई आए अनुपम को दर बदर भटकना पड़ा था। अनुपम घर से महज 37 रुपये लेकर निकले थे और उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था। उनके पास रहने का भी ठिकाना नहीं था। ऐसे में वह प्लेटफॉर्म की बेंच पर सोया करते थे। एक वक्त अनुपम की जिंदगी में ऐसा भी आया जब उन्होंने घर वापस लौटने का फैसला कर लिया था। हालांकि, भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
महेश भट्ट ने दिया मौका
लगभग 3 साल तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई और उनकी किस्मत पलट गई। महेश ने 1984 में अनुपम को फिल्म 'सारांश' में काम दिया, जिसमें अभिनेता ने 28 साल की उम्र में एक बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया। इस फिल्म में उन्हें अपनी अदाकारी का ऐसा जादू चलाया कि सब देखते रह गए।
जब महेश को श्राप देने पहुंचे अनुपम
अनुपम को 'सारांश' मिली जरूर थी, लेकिन अचानक उन्हें इस फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को ले लिया था। वह महेश को बुरा-भला कहने गए और उन्हें श्राप दे रहे थे। अनुपम का गुस्सा देख निर्देशक ने उन्हें वापस फिल्म में ले लिया था।
500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
'सारांश' के बाद उन्होंने 'कर्मा', 'तेजाब', 'राम लखन', 'दिल', 'सौदागर', '1942 ए लव स्टोरी', 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। अभिनेता ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज' और 'द अदर इंड ऑफ द लाइन' जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में काम कर चुके हैं।
किरण खेर से की दूसरी शादी
अनुपम ने साल 1979 में माता-पिता की मर्जी से मधुमालती से शादी की थी। यह शादी कुछ ही सालों में टूट गई थी। इसके बाद साल 1985 में अनुपम ने अभिनेत्री किरण खेर से दूसरी शादी की थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।