Page Loader
अनुपम खेर ने किया अपनी 540वीं फिल्म का ऐलान, 'कैलोरी' है नाम 
अनुपम खेर ने किया अपनी 540वीं फिल्म का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने किया अपनी 540वीं फिल्म का ऐलान, 'कैलोरी' है नाम 

Sep 06, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

अनुपम खेर ने बुधवार (06 सितंबर) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो उनके करियर की 540वीं फिल्म होगी। ईशा मार्जारा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम 'कैलोरी' है और इसका निर्माण जो बालास कर रहे हैं। अनुपम ने बताया कि उन्होंने अमृतसर और मॉन्ट्रियल में अपनी 540वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने खुलासा किया कि 'कैलोरी' एक कनाडाई फिल्म है। अनुपम ने फिल्म से अपना लुक भी साझा किया है।

कैलोरी

अनुपम खेर को पसंद आई फिल्म की स्क्रिप्ट

अनुपम ने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह निर्माता और निर्देशक के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'घोषणा: यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट 'कैलोरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह कनाडाई निर्देशक ईशा मार्जारा द्वारा निर्देशित एक कनाडाई फिल्म है। फिल्म की शूटिंग अमृतसर और मॉन्ट्रियल में हुई है। इस फिल्म की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया। कुछ कहानियां बताने की जरूरत है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट