अपनी बायोपिक में रणबीर कपूर संग इन अभिनेत्रियों को देखने चाहते हैं अनूप जलोटा
भजन सम्राट अनूप जलोटा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह चाहते है उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई जाए। उनका मानना है कि आज के युवा अपनी नीजि जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के उतार चढ़ाव देखकर जल्दी ही निराश हो जाते हैं। ऐसे में उनकी बायोपिक युवाओं को कई तकलीफों के बीच भी पॉजीटिव रहना सिखाएगी। अनूप चाहते हैं कि उनके किरदार को रणबीर कपूर पर्दे पर उतारे।
अपनी बायोपिक को लेकर फिर चर्चा में आए अनूट जलोटा
अनूप जलोटा अपनी बायोपिक बनाए जाने की इच्छा जाहिर के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इसके लिए केवल अपना किरदार ही नहीं, बल्कि अपनी लाइफ में आए हर एक शख्स के लिए पूरी स्टार कास्ट को अपने ख्यालों में बुन लिया है। जलोटा ने रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे शानदार अभिनेता बताते हुए कहा है कि वह उनके किरदार में पूरी तरह से फिट बैठेंगे।
रणबीर कपूर के काम से काफी प्रभावित हैं जलोटा
मुंबई मिरर से बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा, "मुझे लगता है कि रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं। जो मेरी बायोपिक के लिए फिट हैं।" जलोटा ने आगे कहा, "मैंने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में उनका काम देखा है। उन्होंने संजय के किरदार को एक बार फिर से पर्दे पर जीवंत कर दिया था। रणबीर ने बहुत बारीकी से काम किया था और यह शानदार था।"
जसलीन मथारू को भी फिल्म में देखना चाहते हैं जलोटा
जलोटा ने तीन शादियां की थी। उनकी जिंदगी में सभी का खास रोल रहा। इस पर उनका कहना है, "अगर मेरी बायोपिक बनाई गई तो उसमें चार अभिनेत्रियों को कास्ट करना होगा। क्योंकि मैंने तीन शादियां की थीं। इसके बाद 'बिग बॉस' में एंट्री के दौरान जब जसलीन मथारू मेरी जिंदगी में आईं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "जसलीन अपना रोल खुद भी कर सकती है अगर डायरेक्ट चाहे तो। मैं भी अपनी बायोपिका का हिस्सा बन सकता हूं।"
इन अभिनेत्रियों को अपनी पत्नियों के किरदार में देखना चाहते हैं जलोटा
फिल्म में अपनी पत्नियों के किरदार पर अनूप ने कहा "जरूरी नहीं है कि मशहूर अदाकाराओं को ही कास्ट किया जाए। कोई नई अभिनेत्री भी ले सकते हैं।" उनका कहना है कि उनके दिमाग में इस रोल के लिए करीना कपूर खान और नीना गुप्ता हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि सतीश कौशिक फिल्म का निर्देशन करें जो मेधा (तीसरी पत्नी) के दोस्त थे। शेखर कपूर भी इसे डायरेक्ट कर सकते हैं। वह शानदार निर्देशक हैं।"
अपने रिलेशनशिप को लेकर विवादों में रह चुके हैं अनूप
गौरतलब है कि अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस 12' में जसलीन मथारु के साथ एंट्री की थी। उस समय वह अपनी से आधी उम्र की लड़की को डेट करने की वजह से काफी विवादों में आए थे। वहीं जसलीन का परिवार भी इस रिश्ते को लेकर हैरान था। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद जसलीन ने कहा कि उनका जलोटा के साथ सिर्फ म्यूजिकल रिलेशनशिप था। इन दोनों का रिश्ते में आना एक पब्लिक स्टंट था।