अनुभव सिन्हा इन चार दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ मिलकर बनाएंगे कोरोना वायरस पर फिल्म
'थप्पड़', 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बॉलीवुड को देने वाले जाने-माने फिल्मकार अनुभव सिन्हा अब अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने इस समय के सबसे चर्चित मुद्दे कोरोना वायरस को उठाया है। जल्द ही वह इस महामारी पर फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म को वह अकेले नहीं बना रहे हैं बल्कि इस प्रोजेक्ट के लिए हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसी हस्तियां भी उनका साथ देंगी।
कोरोना काल को अनुभव ने कहा दिलचस्प समय
TOI से अपने इस प्रोजेक्ट बात करते हुए अनुभव ने कहा, 'यह दिलचस्प समय है। हालांकि, मुझे पता है कि 'दिलचस्प' इसके लिए गलत शब्द है। सुधीर भाई (सुधीर मिश्रा) के ड्राइवर को कोरोना हो चुका है उन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था। हम सभी अस्पतालों में बेड दिलाने के लिए फोन कर रहे थे।' उन्होंने आगे कहा, 'उसी रात मेंरे दिमाग में यह बात आई कि इसे डॉक्यूमेंट करना चाहिए।'
इस समय में हो चुकी है कई घटनाएं: अनुभव
फिल्म में कई डायरेक्टर्स जुड़ने पर उन्होंने कहा, 'किसी चीज को अलग-अलग नजरिये से देखने वाले फिल्मकारों के साथ इसे बनाने के बारे में सोचने से बेहतर क्या हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'सुधीर भाई के पिता का निधन इस समय हुआ। इरफान खान को हमने खो दिया। हम इरफान की अंतिम यात्रा में नहीं जा पाए। इस कारण तिग्मांशु धूलिया का पुलिस से झगड़ा भी हुआ क्योंकि उनका कहना था कि वह मेरा भाई है और मैं तो जाऊंगा।'
फिल्म में दिखाई जाएगी इस तरह की कहानी
अनुभव ने बताया कि इसमें फिल्म के साथ जुड़े डायरेक्टर्स सुभाष, हंसल, सुधीर और केतन की एक-एक कहानियों को दिखाया जाएगा। वह अपनी इस फिल्म में अनुराग कश्यप को भी जोड़ना चाहते थे, लेकिन फिलहाल वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं। अनुभव ने कहा कि फिल्म में फरवरी-मार्च 2020 की कहानियों को दिखाया जाएगा। इसे अनुभव सिन्हा के ही बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।
हाल ही में सुर्खियों में आए थे अनुभव सिन्हा
गौरतलब है कि हाल ही में अनुभव सिन्हा उस समय सुर्खियों में छा गए थे जब उन्होंने बॉलीवुड से इस्तीफा देने की बात कही थी। उनके साथ हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने भी कहा था कि वह बॉलीवुड छोड़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में यह बात भी साफ कर दी थी कि वह बॉलीवुड से इस्तीफ दे रहे हैं हिन्दी सिनेमा से नहीं। वह अब सिर्फ हिन्दी सिनेमा के लिए फिल्में बनाएंगे।