'थप्पड़' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दिया बॉलीवुड से 'इस्तीफा', इन डायरेक्टर्स ने भी किया किनारा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सिर्फ नेपोटिज्म को लेकर बहस नहीं शुरु हुई, बल्कि कई चीजें बदलने लगी हैं। आम जनता अब किसी की भी फिल्म को देखने से पहले उससे जुड़े लोगों को बारीकी से परख रही है। वहीं, कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बॉलीवुड में चल रही नेगेटिविटी से परेशान हो चुके हैं। इसी बीच अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बड़ा फैसला लेते हुए बॉलीवुड से 'इस्तीफा' देने का ऐलान कर दिया है।
अनुभव सिन्हा ने किया 'इस्तीफे' का ऐलान
बॉलीवुड को 'थप्पड़', 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'नॉट बॉलीवुड' जोड़ दिया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बस!!! मैं बॉलीवुड से इस्तीफा दे रहा हूं। अब चाहे जो भी इसका मतलब हो।' अब अनुभव का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कई हस्तियां उनके समर्थन में आ गई हैं।
देखिए अनुभव सिन्हा का ट्वीट
सपोर्ट में उतरे सुधीर मिश्रा
फिल्मकार सुधीर मिश्रा को अनुभव का यह फैसला काफी पसंद आया है। उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी नजर में बॉलीवुड कभी था ही नहीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड क्या है? मैं तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, ऋत्विक घटक, बिमल रॉय, मृणाल सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, विजय आनंद, जावेद अख्तर, गुलजार, शेखर कपूर और केतन मेहता जैसे लोगों से प्रभावित होकर सिनेमा का हिस्सा बनने आया था। मैं तो हमेशा इसके साथ रहूंगा।'
देखिए सुधीर मिश्रा का ट्वीट
हंसल मेहता ने भी दिया समर्थन
जाने माने फिल्मकार हंसल मेहता ने भी अनुभव सिन्हा और सुधीर मिश्रा का साथ देते हुए अपने एक ट्वीट में बॉलीवुड छोड़ने की बात कही। उन्होंने लिखा, 'छोड़ दिया। वैसे भी ये पहले भी कभी अस्तित्व में नहीं था।' इसके बाद अनुभव ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'चलो एक और आया। सुन लो भाईयों, अब जब आप बॉलीवुड की बात कर रहे होगे तो उसमें हमारी बात नहीं कर रहे।'
देखिए हंसल मेहता का ट्वीट
इसलिए अनुभव सिन्हा ने उठाया यह कदम
इन ट्वीट्स के बाद इन फिल्मकारों के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि, अनुभव ने अपने एक ट्वीट में यह भी बताया है कि वे लोग बॉलीवुड से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब वह हिन्दी सिनेमा में रहकर फिल्में बनाएंगे। दरअसल, वह किसी भी तरह इस नोपोटिज्म की बहस से खुद को दूर रखना चाहते हैं। साफ दिखता है कि उनका यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है।
कई सितारे हो चुके हैं लोगों की आलोचनाओं का शिकार
गौरतलब है कि अब तक बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई हस्तियों पर निशाना साधा जा चुका है। इसमें सबसे पहला नाम फिल्मकार करण जौहर है। उनके अलावा आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे स्टारकिड्स को भी लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।
इस खबर को शेयर करें