Page Loader
यशराज का कड़ा रुख, #MeToo आरोपी अनु मलिक की स्टूडियो में एंट्री बैन

यशराज का कड़ा रुख, #MeToo आरोपी अनु मलिक की स्टूडियो में एंट्री बैन

May 31, 2019
02:20 pm

क्या है खबर?

पिछले साल बॉलीवुड में #MeToo के तहत कई सेलिब्रिटीज ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए अपनी आप बीती सुनाई थी। इसके तहत कई सेलीब्रिटीज पर भी आरोप लगे थे और इनमें से एक नाम सिंगर अनु मलिक का था। कुछ दिन पहले खबरें थीं कि अनु 'इंडियन ऑयडल 11' में बतौर जज वापसी करेंगे। यकीनन इस खबर ने कई लोगों को निराश किया था। वहीं, यशराज फिल्म्स अपने स्टूडियो में अनु की एंट्री पर बैन के फैसले पर कायम है।

पॉलिसी

यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में अनु को प्रवेश की अनुमति नहीं

भले ही सोनी चैनल के रियलिटी शो 'इंडियन ऑयडल' में वह बतौर जज लौटने वाले हैं। लेकिन इंडस्ट्री में कुछ जगह ऐसी हैं जहां अनु की एंट्री बैन है। इसमें से एक है यशराज फिल्म्स स्टूडियो। यशराज अपने स्टैंड पर कायम है। यशराज से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, अपनी पॉलिसी के अनुसार, यशराज यौन उत्पीड़न के आरोपी के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहता है और ऐसे में अनु को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है।

उदाहरण

हर एक के लिए यशराज पेश कर रहा मिसाल

यशराज ने इससे पहले अपने सीनियर एक्जक्यूटिव आशीष पटेल को बर्खास्त कर दिया था। आशीष का नाम भी #MeToo के तहत सामने आया था। यशराज का यह स्टेप बताता है कि उसके जैसा नामी बैनर किसी इस तरह के किसी भी गंभीर आरोपी का समर्थन नहीं करेगा। साथ ही यह हर एक के लिए एक मिसाल पेश करता है और इंटस्ट्री में हर एक को #MeToo को गंभीर रूप से लेने के लिए प्रेरित करता है।

जानकारी

यशराज के अंदर हर एक की एंट्री बैन

अनु के अलावा अभिनेता आलोक नाथ, निर्देशक साजिद खान और भी कई बड़े नाम जिन पर #MeToo के तहत आरोप लगा है। उन सभी की एंट्री यशराज स्टूडियो के अंदर बैन है।

खुलासा

अनु पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के लगाए थे आरोप

अनु पर सबसे पहले गायिका श्वेता पंडित ने सनसनीखेज आरोप लगाए थे। श्वेता ने कहा था कि अनु ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। श्वेता का कहना था कि अनु ने 15 साल की उम्र में उन्हें काम देने के बदले किस की मांग की थी। श्वेता के अलावा कई और महिलाओं ने अनु पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इनमें मशहूर गायिका सोहना मोहपात्रा का नाम भी शामिल था।

ट्विटर पोस्ट

श्वेता पंडित का ट्वीट

डाटा

'इंडियन ऑयडल 10' से कर दी गई थी छुट्टी

अनु पर जिस समय आरोप लगे थे उस समय वह 'इंडियन ऑयडल 10' को जज कर रहे थे। लेकिन आरोप लगने के बाद उनकी शो से छुट्टी कर दी गई थी। वहीं, सिंगर सोनू निगम और लिरिसिस्ट समीर अंजान उनके सपोर्ट में आए थे।

अच्छा स्टेप

#MeToo के आरोपी आलोक नाथ 'देे दे प्यार दे' में आए थे नजर

वहीं, इसके पहले #MeToo के आरोपी आलोक नाथ भी फिल्म 'देे दे प्यार दे' में नजर आ चुके हैं। हालांकि, कई लोगों ने अजय देवगन को आलोक को अपनी फिल्म में लेने पर सवाल उठाए थे। लेकिन अजय ने कहा था कि आलोक पर आरोप लगने से पहले शूटिंग पूरी हो चुकी थी। वहीं, यशराज का इस पर स्टैंड दर्शा रहा है कि उनके स्टूडियो में किसी भी आरोपी के लिए कोई जगह नहीं है जो एक अच्छा उदाहरण है।