Page Loader
#MeToo के आरोपी अनु मलिक को जल्द 'इंडियन ऑयडल 11' से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!

#MeToo के आरोपी अनु मलिक को जल्द 'इंडियन ऑयडल 11' से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!

Nov 06, 2019
12:05 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन ऑयडल 11' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसका मुख्य कारण शो के जज अनु मलिक हैं। अनु पर पिछले साल #MeToo के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। अनु ने जज के तौर पर सीज़न 11 में वापसी कर ली है। अनु को वापस शो में देख इसका विरोध शुरू हो गया है।

रिपोर्ट्स

सोनी इंटरटेनमेंट अपने फैसले पर कर रहा पुनर्विचार

कहा जा रहा है कि सोनी इंटरटेनमेंट अनु की वापसी के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने जा रहा है। 'इंडियन ऑयडल' के एक सोर्स के मुताबिक, अनु मलिक को आने वाले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सोर्स ने आगे बताया कि चैनल को लगा था कि अनु के खिलाफ चल रहा विरोध शांत हो गया है। उन्हें लगा नहीं था सिंगर की शो में वापसी के बाद विरोध फिर से इतना ज्यादा बढ़ जाएगा।

पुराना मामला

अनु को 'इंडियन ऑयडल 10' से किया गया था बाहर

बता दें कि पिछले साल श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा सहित कई महिलाओं ने अनु पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद अनु को 'इंडियन ऑयडल 10' से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। शो में जावेद अली को लाया गया था। अब 'इंडियन ऑयडल 11' में अनु की वापसी को लेकर सोना शुरुआत से ही सोनी चैनल का विरेध करती नज़र आईं हैं। सोना ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था।

जानकारी

नेहा भसीन ने हाल ही में अनु पर लगाए थे आरोप

सोना के ट्वीट पर सहमति जताते हुए हाल ही में सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। नेहा ने खुलासा किया था कि अनु ने अपनी अजीब हरकत से उन्हें असहज महसूस करवाया गया था।

ट्विटर पोस्ट

देखें नेहा का ट्वीट

रिपोर्ट्स

प्रति एपिसोड अनु ले रहे चार लाख रुपये की फीस

वहीं, 'इंडियन ऑयडल 11' की बात करें तो इसमें अनु के साथ नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी शो को जज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए अनु को प्रति एपिसोड चार लाख रुपये की फीस दी जा रही है। नेहा को प्रति एपिसोड पांच लाख और विशाल को साढ़े चार लाख रुपये की फीस दी जा रही है। वहीं, देखने वाली बात यह भी होगी कि अनु की जगह शो में किसे लाया जाएगा।