
अनु मालिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, ओपन लेटर में लिखी ये बातें
क्या है खबर?
#MeToo कैंपेन के तहत कई सेलीब्रिटीज़ पर योन शोषण के आरोप लगे थे। इनमें अनु मलिक का भी नाम था।
अनु पर श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा सहित कई महिलाओं ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
उसके बाद उन्हें 'इंडियन ऑयडल' से बाहर कर दिया गया था।
अब अनु ने 'इंडियन ऑयडल' में फिर वापसी कर ली है। इस पर सोना और नेहा भसीन ने अनु पर निशाना साधा था। अब इस पर अनु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया
'मुझ पर कई ऐसे आरोप लग रहे, जिन्हें मैंने किया ही नहीं'
अनु ने इस बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनका कहना है कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं।
अनु ने अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्विटर पर अनु ने एक ओपन लेटर लिखा है।
अनु ने लिखा, 'पिछले साल से मुझ पर कई ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं जिन्हें मैंने किया ही नहीं। मैं चुप था क्योंकि मुझे लगता था कि सच अपने आप सामने आ जाएगा।'
ओपन लेटर
मैं बेचारा और घुटा हुआ कर रहा महसूस- अनु
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरी चुप्पी को लगाताार मेरी कमज़ोरी समझा जा रहा है। जब से ये झूठे आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं तब से मेरी रेप्यूटेशन के साथ-साथ मेरे और परिवार के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है।'
अनु ने आगे लिखा, 'आरोपों ने मेरे करियर को बर्बाद कर दिया है। मैं बेचारा और बहुत ज़्यादा घुटा हुआ सा महसूस कर रहा हूं।'
सवाल
टीवी पर वापसी के साथ क्यों वापस आए आरोप?
ट्विटर पर लिखे इस ओपन लेटर में अनु ने सभी तरह के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि दो बेटियों का पिता होने के नाते इस तरह की हरकत करने का सोच भी नहीं सकता।
अनु ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'इस पर पहले बात क्यों नहीं की जाती? ये आरोप तभी क्यों वापस आए जब मैंने टीवी पर वापसी की? ये मेरी आय का एकमात्र जरिया है।'
रिपोर्ट्स
सोनी इंटरटेनमेंट अपने फैसले पर कर रहा पुनर्विचार
'इंडियन ऑयडल 11' में अनु की वापसी का विरोध हो रहा है।
रिपोर्ट भी सामने आई थी कि सोनी इंटरटेनमेंट अनु की वापसी के फैसले पर पुनर्विचार करने जा रहा है।
'इंडियन ऑयडल' के एक सोर्स के मुताबिक, अनु मलिक को आने वाले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सोर्स ने कहा था कि चैनल को लगा था कि अनु के खिलाफ चल रहा विरोध शांत हो गया है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
जानकारी
नेहा भसीन ने भी अनु पर लगाए आरोप
'इंडियन ऑयडल 11' में अनु की वापसी को लेकर सोना शुरू से ही विरोध कर रही हैं। सोना ने इस पर ट्वीट भी किया था। सोना के ट्वीट पर सहमति जताते हुए नेहा भसीन ने भी अनु पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
पलटवार
क्या सोना-श्वेता देंगी प्रतिक्रिया?
वहीं, अनु की बात करें तो यह पहली बार है कि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। अनु ने इन आरोपों पर सिर्फ इतना ही कहा था कि ये सब झूठे हैं।
हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि अनु की प्रतिक्रिया पर सोना, श्वेता या नेहा क्या रिएक्शन देती हैं।
वहीं, देखना ये भी दिलचस्प होगा कि 'इंडियन ऑयडल 11' से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है या नहीं!