छुट्टी की तस्वीरें शेयर करने वालों से बोले अनु कपूर- नुमाइश क्यों कर रहे हो?
क्या है खबर?
अनु कपूर ने कोरोना महामारी के दौरान छुट्टी मनाने वाले सितारों पर अब एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है।
वह भी उन कलाकारों की फेहरिस्त में शुमार हैं, जिन्हें कोरोना काल में सितारों का सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें डालना कतई रास नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा, "हमें मालूम है कि आप 56 भोग वाली थाली लगाकर खा रहे हो, लेकिन दिखावा करना अच्छी बात नहीं।"
आइए जानते हैं अनु ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
विचार
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत- अनु कपूर
कोरोना महामारी के बीच कई सितारों ने वेकेशन पर जाकर अपना समय बिता रहे हैं। ज्यादातर सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए थे।
इस पर अनु कपूर ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "वेकेशन के दौरान सोशल मीडिया पर लुत्फ उठाते हुए तस्वीरें साझा करना गलत है। कोई छुट्टी पर जाए, मजा करे, लेकिन इसका दिखावा करना बहुत गलत है, खासकर तब जबकि पूरे देश-दुनिया में महामारी से लोग परेशान हैं।"
नाराजगी
अनु ने कहा, ऐसी स्थिति में ये सब अच्छा नहीं लगता
अनु ने कहा, "यह तो वही बात हो गई कि आप किसी भूखे शख्स के सामने 56 भोग की थाली लेकर खा रहे हो। मालूम है कि आप पैसे वाले हो, खूबसूरत शरीर है और इसके अलावा और क्या नुमाइश कर सकते हैं? ऐसी स्थिति में यह सब अच्छा नहीं लगता।"
उन्होंने कहा, "इंसान को संवेदनशील होना चाहिए। लोगों के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए।"
इससे पहले फिल्मी सितारों की वेकेशन को लेकर अनु सोशल मीडिया पर आलोचना कर चुके हैं।
लताड़
अनु ने पिछले महीने ट्विटर पर जताई थी नाराजगी
पिछले महीने अनु कपूर ने ट्वीट किया था, 'मैं सभी अमीर और मशहूर लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टी की तस्वीरें साझा ना करें, जबकि पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेनी?
अनु के ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन मिला था। फैंस ने उन सितारों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, जो आपदा के इस मौके पर भी छुट्टी मना रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनु का ट्वीट
I humbly appeal to rich and famous from all walks of life and media not to post their pictures vacationing at exotic locations while the most of the world suffers with pandemic
— ANNU KAPOOR (@annukapoor_) April 23, 2021
किसी को जला के मज़लूमों की बद्दुआ क्यों लेना ?
भड़ास
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी सितारों पर कसा था तंज
नवाजुद्दीन ने भी छुट्टी मनाने वाले सितारों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, "लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो। हॉलीडे पर जाना बुरी बात नहीं है पर उसका शो-ऑफ करना गलत है।"
उन्होंने कहा था, "इन लोगों ने मालदीव को तमाशा बना रखा है। मुझे नहीं पता कि पर्यटन इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या सांठ-गांठ है, लेकिन इंसानयित के नाते अपनी छुट्टियों को अपने तक सीमित रखें।"