Page Loader
यश के एक और प्रशंसक का कार दुर्घटना में निधन, मिलने की कोशिश में गंवाई जान 
यश के एक और प्रशंसक का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thenameisyash)

यश के एक और प्रशंसक का कार दुर्घटना में निधन, मिलने की कोशिश में गंवाई जान 

Jan 09, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेता यश ने 8 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा सितारे पर खूब प्यार लुटाया, लेकिन अचानक एक दुखख हादसा हो गया था। दरअसल, यश का कट-आउट लगाते समय उनके 3 प्रशंसकों का बिजली का झटका लगने से निधन हो गया था। इसके बाद यश ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें वित्तीय मदद प्रदान की। अब इस बीच यश के एक और प्रशंसक की कार दुर्घटना में मौत हो गई।

रिपोर्ट

यश से मिलने जा रहा था प्रशंसक 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यश के प्रशंसक का निधन उस वक्त हुआ, जब वह अभिनेता से मिलने के लिए कर्नाटक जा रहा था। इस दौरान उनकी बाइक कर्नाटक के मुलगुंड में एक पुलिस वाहन से टकरा गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें, अभी तक इस प्रशंसक के निधन पर यश ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

ट्विटर पोस्ट

मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे यश