अन्नू कपूर बोले- घाट-घाट का पानी पी चुका हूं, जाने के बाद पता चलेगी मेरी कीमत
अन्नू कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनकी एक बात ये खास रही है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में जो भी किरदार किए, वो सारे रोचक हैं। अन्नू ने एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। हाल ही में अन्नू ने अपने करियर पर बात की और साथ ही दर्शकों और मीडिया पर भी निशाना साधा।
"अन्नू कपूर केवल एक ही है"
हिन्दुस्तान टाइम्स से अन्नू ने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने और निर्माताओं के विश्वास पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ता। कास्टिंग करने वाले लोग, निर्माता और निर्देशक जानते हैं कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरी जान लगा के निभाऊंगा।" उन्होंने कहा, "ऐसा आत्मविश्वास हासिल करना निश्चित रूप से एक कठिन काम है और इसलिए केवल एक ही अन्नू कपूर है। शायद मेरे जाने के बाद लोगों को मेरी अहमियत का अहसास ज्यादा होगा।"
मुझे पार्टियां करना या लोगों से मेलजोल बढ़ाना पसंद नहीं- अन्नू कपूर
अन्नू बोले, "मैं गुस्सा नहीं हूं, लेकिन उदासीन हो गया हूं। जिंदगी के इतने थपेड़े खाने के बाद और लोगों के चेहरे से नकाब उतर जाने के बाद अब मैं परवाह नहीं करता। अपना काम पूरी ईमानदारी से कर आगे बढ़ता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे शराब पीना, धूम्रपान करना, पार्टियां करना या मेलजोल बढ़ाना पसंद नहीं। मैं टीवी, फिल्में नहीं देखता और ना ही अखबार पढ़ता हूं। मेरे लिए जीवन में बस मेरा काम, मेरा कमरा और मेरी किताबें हैं।"
"एक ही जैसा अभिनय करने वाले सुपरस्टार बने हुए हैं"
अन्नू ने आगे कहा, "घाट-घाट का पानी पीकर आप उनकी बूंदें जमा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करते हैं।" वह कहते हैं, "मेरे पास भाषा है, अभिव्यक्ति है और विचार है। यही सब मैं अपने अभिनय में जोड़ता हूं। बहुत कठिन तपस्या की है। मैंने लोगों को लगातार एक तरह का अभिनय करते देखा है। फिर भी उन्होंने करोड़ों कमाए हैं, वहीं दर्शकों और मीडिया ने भी उन्हें महान सुपरस्टार बना दिया है।"
सेहत के बारे में कही ये बात
'विक्की डोनर', 'सात खून माफ', 'जॉली एलएलबी 2' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी कई फिल्माें में अपने उम्दा अभिनय का परिचय दे चुके अन्नू आजकल अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं किसी भी चीज की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं। हमने मलिहाबाद के कब्रिस्तान में चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग की। जहां तक स्वास्थ्य का सवाल है, मैं सावधानी बरत रहा हूं और सख्त खान-पान पर हूं।"
इस साल की शुरुआत में अन्नू को आया था हार्ट अटैक
इस साल की शुरुआत में अन्नू को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अन्नू एक अभिनेता होने के साथ-साथ गायक, मेजबान और रेडियो जॉकी भी हैं। अन्नू 2 राष्ट्रीय पुरस्कार और 1 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं।